एपल ने हायर किया नया म्‍यूजिक चीफ, हो गए 40 मिलियन सबस्‍क्राइबर

By Deepa Shrivastava
|

एपल म्‍यूजिक ने अपनी स्‍ट्रीमिंग सर्विस के लिए नया चीफ हायर किया है, कंपनी का कहना है उसकी म्‍यूजिक स्‍ट्रीमिंग सर्विस ने 40 मिलियन का आकडा छू लिया है। Oliver Schusser को एपल म्‍यूजिक का नया वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है, 14 साल पहले उन्‍होंने एपल ज्‍वाइन किया था, ओलीवर सीधे एपल के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट Eddy Cue को रिपोर्ट करेंगे।

एपल ने हायर किया नया म्‍यूजिक चीफ, हो गए 40 मिलियन सबस्‍क्राइबर

इस समय एपल म्‍यूजिक को Spotify कडा मुकाबल करना पड रहा है, स्‍पॉटीफाय के बाजार में 71 मिलियन सबस्‍क्राइबर है जबकि एपल म्‍यूजिक 48 मिलियन का आकडा छू पाया है जिनमें से 40 मिलियन ऐसे है जो इस सर्विस के लिए पेमेंट करते हैं वहीं 8 मिलियन अभी इसकी ट्रॉयल सर्विस यूज कर रहे हैं। एपल म्‍यूजिक और स्‍पॉटीफाय की सबस्‍क्रिप्‍शन फीस पर नजर डालें तो वो लगभग 650 रु के करीब देनी पडती है जिसमें स्‍टूडेंट्स और फैमली प्‍लान के ऑप्‍शन भी है।

एंड्रायड फोन में एपल म्‍यूज‍िक सर्विस कैसे प्रयोग करें

स्‍टेप 1 - गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर एपल म्‍यूजिक एप डाउनलोड करें
स्‍टेप 2- एप को ओपेन करें आपको एक मैसेज दिखेंगे "Welcome to Apple Music" अगर ये मैसेज नहीं दिखता है तो फोन की स्‍क्रीन के नीचे क्‍लिक करें।
स्‍टेप 3 - अगर आप पहली बार एपल म्‍यूजिक एप का प्रयोग कर रहे हैं तो इसका ट्रॉयल वर्जन यूज करें इसके लिए ट्रॉयल वर्जन ऑफर पर क्‍लिक करें, अगर आप ट्रॉयल वर्जन खत्‍म कर चुके हैं तो साइन इन ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें या फिर स्‍टूडेंट प्‍लान सलेक्‍ट करें।
स्‍टेप 4- अगर आप स्‍टूडेंट है तो इस सर्विस के लिए आपको ऑफर भी मिलेंगे इसके लिए "Are you a college student?" पर क्‍लिक करें।
स्‍टेप 5- इसके बाद Verify Eligibility पर क्‍लिक करें, आपके सामने एक नया ब्राउजर ओपेन हो जाएगा।
स्‍टेप 6- इस पेज में आपको अपना एकेडमिक डेटा भरना होगा साथ में मेल आईडी।
स्‍टेप 7- इसके बाद आपको अपनी लॉगइन इनफार्मेशन भरनी होगी साथ ही अपनी एपल आइडी और पासवर्ड भी डालना होगा जो आइट्यून स्‍टोर के लिए यूज करते हैं।

How to transfer contacts from one phone to another - GIZBOT HINDI

हो सकता है आपको बिल से जुड़ी कुछ जानकारी भरनी पड़े लेकिन जब तक ट्रॉयल वर्जन प्रयोग कर रहे हैं हर महिने आपको फुल पेमेंट करने की जरूरत नहीं

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple on Wednesday appointed a new executive to oversee its Apple Music streaming business and hit 40 million subscribers, the company said.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X