वियरेबल मार्केट में Apple नंबर वन, Xiaomi नंबर दो

|

स्मार्टफोन के बाजार में स्मार्टफोन्स का भंडार लगा हुआ है। आपको आपके बजट के हिसाब से शानदार स्मार्टफोन आसानी से मिल जाता है। कंपनी समय समय पर अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं। जिसके चलते मार्केट में काफी ज्यादा चैलेंज बढ़ गया है। सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपना बेस्ट देने में लगी हुई हैं। हालांकि ग्लोबल वियरेबल मार्केट में Apple अभी भी सबसे ऊपर है। बता दें, दुनियाभर में 2018 की चौथी तिमाही में बिकी कुल 1.62 करोड़ वियरेबल डिवाइस में 1.04 करोड़ एप्पल वॉच शामिल हैं।

वियरेबल मार्केट में Apple नंबर वन, Xiaomi नंबर दो

इस बात की जानकारी बीते सप्ताह इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) द्वारा दी गई। वर्ल्डवाइड क्वार्टरली वियरेबल डिवाइस ट्रैकर में पब्लिश हुए आईडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि 2018 की चौथी तिमाही में वेयरेबल डिवाइसेज का वैश्विक मार्केट 31.4 फीसदी बढ़कर 5.93 करोड़ इकाइयों की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। जो काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है।

दोनों कंपनियों की कुल हिस्सेदारी

आंकड़ो की बात करें तो Apple कंपनी की बाजार की कुल हिस्सेदारी 27.4 फीसदी है। उसी के दूसरी तरह Xiaomi कंपनी की हिस्सेदारी 12.6 फीसदी है। जो Xiaomi को दूसरे नंबर पर लाती है। बता दें, Xiaomi के Mi Band 3 ने अकेले ही चौथी तिमाही में बिके सभी रिस्ट बैंड में 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी की है। 2018 के पूरे साल में बिक्री 27.5 फीसदी बढ़कर 17.22 करोड़ वियरेबल डिवाइसेज हो गई।

यह भी पढ़ें:- Fastrack ने पेश किया नया बैंड, कई अनोखे फीचर्स से लैस

बता दें, पिछले साल एप्पल कंपनी 4.62 करोड़ वियरेबल डिवाइस की बिक्री के साथ 26.8 फीसदी का हिस्सेदार रहा। जो कंपनी को टॉप पर ले आया। इसी के साथ तीसरा स्थान हुवावे कंपनी ने लिया। आंकड़ो के अनुसार चौथा स्थान फिटबिट और पांचवा स्थान सैमसंग कंपनी का है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Although Apple is still at the top in the Global Variable market. Let's say, in the fourth quarter of the year 2018, total 1.62 million world-wide devices sold 1.04 million Apple Watch. This information was given by the International Data Corporation (IDC) last week. Let us give you some specific information about this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X