एप्‍पल 15,000 रुपए में लांच करेगा सबसे सस्‍ता आईफोन 4

|

एप्‍पल ने भारत में अपने आईफोन 4 की सेल बढ़ाने के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है, कंपनी भारत में आईफोन 4 के 8 जीबी मॉडल को 15,000 रुपए में रीलांच करेगी। इससे कंपनी एंड्रायड प्‍लेटफार्म पर चलने वाले कई स्‍मार्टफोन कड़ी टक्‍कर दे पाएगी। उपभोक्‍ताओं को आईफोन 4 बॉयबैक ऑफर और ईएमआई के जरिए मिलेगा।

 

पढ़ें: वर्चुअल फ्रेंचाइजी से घर बैठे कमाएं लाखों रुपए

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी आईफोन 4 रीलांच की घोषण नहीं की है लेकिन भारत में एप्‍पल के चार ट्रेड पार्टनस ने नाम न जाहिर करने की शते पर इस बात का खुलासा किया है 15 रुपए में कंपनी आईफोन 4 ला रही है। हम आपको बता दें आईफोन 4 जब लांच किया गया था तो इसकी कीमत 26,500 रुपए थी।

पढ़ें: 7 बेतुके अविष्‍कार जिन्‍हें कभी न खरीदें

एपल आईफोन 4 का उत्‍पादन बंद कर चुका है लेकिन रीलांच के बाद हो सकता है एपल खासतौर से भारत के लिए आईफोन 4 का प्रोडेक्‍शन करें। 15,000 रुपए के आईफोन 4 की खबर से दूसरे स्‍मार्टफोन कंपनियों को झटका लग सकता है क्‍योंकि 10 हजार से लेकर 15,000 रुपए के स्‍मार्टफोन की मांग भारत में सबसे अधिक है।

पढ़ें: गूगल खरीदेगी नेस्‍ट लैब

आईफोन 4 फीचर

आईफोन 4 फीचर

आईफोन 4 में 3.5 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 960x640 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसका टच काफी स्‍मूद हैं

स्‍लीक बॉडी

स्‍लीक बॉडी

फोन के फ्रंट और बैक में ग्‍लास बॉडी दी गई है जो इसे स्‍मूद फिनिश लूक देती है।

बैटरी बैकप

बैटरी बैकप

आईफोन 4 में लगी लीथियम ऑयन बैटरी 840 मिनट का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

फास्‍ट प्रोसेसर
 

फास्‍ट प्रोसेसर

आईफोन 4 में आईओएस 5.1 ओएस दिया गया है जिसे अपग्रेड किया जा सकता है। फास्‍ट प्रोसेसिंग के लिए इसमें ए4 चिपसेट दिया गया है जो 1 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए8 प्रोसेसर के साथ फास्‍ट स्‍पीड देता है।

कैमरा फीचर

कैमरा फीचर

आईफोन 4 में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है जो 720 पिक्‍सल सपोर्ट वीडियो रिकार्डिंग करता है।

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं एपल आईफोन 4 में

आईफोन 4 में 3.5 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है साथ में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा और 0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। फोन का भार 137 ग्राम है और इसका साइज 115.2 mm (height) x 58.6 mm (width) x 9.3 mm (depth) है। फोन की स्‍क्रीन 960x640 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। दूसरे फीचरों में नजर डालें आईफोन 4 में ब्‍लूटूथ, जीपीएस, स्‍पीकरुोन, इंटरनेट ब्राउजिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। आईफोन 4 में लगी लीथियम ऑयन बैटरी 840 मिनट का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X