Apple का नया डुअल सिम iPhone, 12 सितंबर हो सकता है लॉन्च

By GizBot Bureau
|

भारत में कई लोगों द्वारा आईफोन इस्तेमाल किया जाता है। लोगों को यह फोन काफी पसंद आता है, इसके लॉन्च होने से पहले ही फोन की बुकिंग शुरू हो जाती है। आईफोन को सभी फीचर्स में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन माना जाता है लेकिन फोन में सबसे बड़ी परेशानी है इसका एक सिम होना। इस फोन में एक सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकता है जिसकी वजह से लोगों को अपनी दुसरी सिम के लिए दूसरे फोन का इस्तेमाल करना पड़ता है। ख़बर आ रही है कि एप्पल कंपनी सितंबर में अपना नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस फोन की खास बात यह है कि यह फोन अपने कुछ वेरियंट में डुअल सिम सपोर्ट करेगा।

Apple का नया डुअल सिम iPhone, 12 सितंबर हो सकता है लॉन्च

12 सितंबर को एप्पल का खास इवेंट

आपको बता दें कि इस मामले में ताजा ख़बर जो सामने आ रही है वो है कि एप्पल कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। एप्पल कंपनी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने एप्पल पार्क्स में आयोजित होने वाले इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिया है। आपतो बता दें कि एप्पल का यह खास इवेंट 12 सितंबर 2018 को लागू किया जाएगा।

3 आईफोन मॉडल लॉन्च होने की संभावना

हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इवेंट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इवेंट में एप्पल कंपनी अपना नया आईफोन मॉडल पेश कर सकती है। पिछले कुछ महीनों से कहा जा रहा है कि इस साल एप्पल अपने तीन आईफोन मॉडल को पेश कर सकता है। जिसमें 6.1 इंच एलसीडी के साथ-साथ 5.8 इंच और 6.5 इंच ओएलडीडी मॉडल शामिल हो सकता है। बताया जा रहा है कि एप्पल फोन के इन नए मॉडल में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल किसी एक मॉडल में ही किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि 6.1 इंच का आईफोन डुअल सिम फीचर के साथ आ सकता है जो की एक बजट आईफोन हो सकता है।

सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला मॉडल

एप्पल के आने वाले नए तीनों मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि तीनों मॉडल आईफोन एक्स की ही तरह नॉच और एज-टू-एज डिस्प्ले वाले होंगे। आपको बता दें कि एप्पल का नया फोन कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा 6.5 इंच डिस्प्ले वाला वेरिएंट होगा। इन नए iPhone मॉडल के कैमरा और प्रोसेसर में कई बदलाव और अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। अब आईफोन यूजर्स को बस 12 सितंबर का इंतजार है। हालांकि आमतौर पर जब कंपनी कभी मीडिया इनवाइट्स भेजती है तो लॉन्च होने वाले नए फोन की कुछ झल्कियां भी नजर आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।

मीडिया इनवाइट से नहीं मिली कोई जानकारी

एप्पल द्वारा इस बार भेजे गए मीडिया इनवाइट्स में सिर्फ ब्लैक बैकग्राउंड पर एक गोल्ड रिंग दिखाई दे रहा है। जिससे आगामी मॉडल के बारे में किसी भी जानकारी का पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि यह वेरिएंट iPhone X की तरह ही होगा और इसे कई कलर वेरिएंट में भी पेश करने की पूरी उम्मीद की जा रही है। यह स्मार्टफोन एलसीडी स्क्रीन के साथ आने वाला है। इस बार के आईफोन मॉडल में जिस फीचर का सबसे ज्यादा इंतजार है, वो डुअल सिम फीचर है। जानकारों का मानना है कि इस बार तीन में के कम से कम एक मॉडल में कंपनी डुअल सिम कनेक्टिविटी दे सकती है।

भारत में नहीं होगा लॉन्च

भारतीयों को ए्प्पल फोन के डुअल सिम का काफी समय से इंतजार है लेकिन बता दें, भारतीयों के लिए यह एक बुरी खबर हो सकती है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपना पहला डुअल सिम स्मार्टफोन केवल चीन में ही लॉन्च करेगा। इससे पहले खबर थी कि एप्पल अपना पहला डुअल सिम आईफोन एशिया के बाजार को ध्यान में रखकर बना रहा है। ताइवान की यूनाइटेड डेली न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल का डुअल सिम स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स सबसे सस्ता होगा। साथ ही यह केवल चीन में लॉन्च किया जाएगा। यानि इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आने के लिए अभी इसे और समय लग सकता है। बता दें, यह केवल मीडिया रिपोर्ट है। इस मामले पर अभी एप्पल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

नए एप्पल फोन की कीमत

बताया जा रहा है कि एप्पल साल 2018 में तीन नए आईफोन पेश करेगा जिसमें एक कम कीमत वाला होगा। 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले वाले आईफोन की कीमत $600 से $700 यानी करीब 41,145 से 48,002 रुपये के बीच होगी। उम्मीद की जा रही है कि एप्पल नए आईफोन की लॉन्चिंग अक्टूबर 2018 तक करेगा। इससे पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईफोन X प्लस का एक वेरियंट LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा जिसकी कीमत अन्य वर्जन से कम होगी। एलसीडी डिस्प्ले वाले आईफोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। हालांकि डुअल सिम सपोर्ट वाला वेरियंट कुछ ही देशों में बिकेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईफोन अपना डुअल सिम फोन लॉन्च करेगा। एप्पल के डुअल सिम की डिमांड काफी समय से की जा रही थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Let me tell you that the latest news that is coming out in this case is that the Apple company has started sending media invoices. The Apple company has started sending invoices to the media for events organized in Apple Park, present at the US capital, Coupreetino. Apple's special event will take place on September 12.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X