Confirmed : 12 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 8 ऐपल ने भेजा इंवाईट

By Agrahi
|

इस साल का इंतजार बस अब ख़त्म होने को है। ऐपल ने मीडिया को इंवाईट भेजना शुरू कर दिया है। इस इंवाईट में 12 सितंबर को होने वाले इवेंट की जानकारी दी गई है, जो कि ऐपल के Cupertino में स्थित नए कैंपस के स्टीव जॉब्स थिएटर में होने वाला है।

अब पहले से और सेफ हुई ऊबर राइड्स, जानिए ये नया फीचरअब पहले से और सेफ हुई ऊबर राइड्स, जानिए ये नया फीचर

Confirmed : 12 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 8 ऐपल ने भेजा इंवाईट

ऐपल के इवेंट से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें अपना नया स्मार्टफोन आईफोन 8 लॉन्च करेगी, इसके साथ ही कंपनी अन्य प्रोडक्ट भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट ओरिजिनल आईफोन के लॉन्च के ठीक 10 साल होने वाला है, इसलिए इससे सभी को उम्मीदें भी ज्यादा हैं।

नए आईफोन मॉडल्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि कंपनी इनमें ट्रेडिशनल टच आईडी नहीं देने वाली है। बल्कि इसके बजाय 3D सेंसर इसमें होंगे जिससे फेशिअल रिकग्निशन फीचर इनेबल हो सके।

Jiochat app पर कैसे खेलें kaun banega crorepati 2017?Jiochat app पर कैसे खेलें kaun banega crorepati 2017?

Confirmed : 12 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 8 ऐपल ने भेजा इंवाईट

पहले आई रिपोर्ट की मानें तो नए आईफोन मॉडल्स में काफी छोटे बेज़ल्स होंगे जिससे बड़ी डिस्प्ले दी जा सके, ठीक वैसे ही जैसे आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में दी गई है।

एक अन्य रिपोर्ट में सामने आया है कि आईफोन 8 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च होगा। इस फोन के 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी वैरिएंट पेश हो सकते हैं। फोन के 64जीबी और 256जीबी वैरिएंट के बारे में पहले भी कई लीक्स देखे गए हैं जबकि इसका 512जीबी स्टोरेज वैरिएंट नया लगता है।

टेक जायंट ऐपल अपने स्मार्टफोन में एक टेक्नोलॉजी दे सकता है, जिसे कई एनालिस्ट रेवोलुशनरी बता रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें तीन मोड्यूल होंगे, एक फ्रंट कैमरा मोड्यूल, एक इंफ्रारेड ट्रांसमिशन मोड्यूल अरु एक इंफ्रारेड रिसीविंग मोड्यूल, जो कि आईफोन 8 को 3D मॉडलिंग परफॉर्म अकरने और फंक्शन सेंसिंग में मदद करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple to hold iPhone 8 launch event on 12th september, starts sending out media invites. The iPhone 8 launch event is now confirmed, read more about this in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X