आज से भारत में शुरू होगा Apple TV+

|

जिस पल का सभी को काफी समय से इंतजार था वह पल आ गया है। बता दें, आखिरकार भारत में Apple TV+ को पेश कर दिया गया है। Apple TV+ को 1 नवंबर से शुरू किया जा रहा है। कंपनी ने Apple TV+ को इस साल मार्च में शुरू किया था, लेकिन अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है।

 
आज से भारत में शुरू होगा Apple TV+

एप्पल कंपनी अपनी Apple TV+ की सर्विस को एक साथ 100 देशों में शुरू कर रही है। खास बात यह है कि इसके लिए कंपनी ने कई ऑरिजनल शोज और सीरीज भी तैयार किए हैं जिसे यूजर्स अपने Apple TV+ पर देख सकेंगे। बता दें, हाल ही में Amazon Fire TV पर Apple TV का ऐप आ चुका है और यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

हालांकि आपको Apple TV+ का फायदा उठाने के लिए उसकी सब्सक्रिप्शन को खरीदना पड़ेगा। कंपनी अपनी इस सर्विस में यूजर्स को पॉपुलर टीवी शोज, ऑरिजनल कॉन्टेंट, और फिल्म्स की सुविधा देने वाली है। कंपनी द्वारा पेश की जा रही Apple TV+ की एक और खासियत यह है कि इस सर्विस का इस्तेमाल एप्पल यूजर्स के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स भी उठा सकेंगे।

Apple TV+ मनोरंजन से होगा भरपूर

Apple TV+ में को सिर्फ ऐपल डिवाइस में नहीं, बल्कि एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी यूजर्स भी देख सकते हैं. हालांकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसे यूज नहीं कर पाएंगे. Apple TV+ मौजूदा नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम की तरह काम करेगा, जो यूजर्स को मनोरंजव के साधन पेश करेगा। बता दें, Apple TV+ की सब्सक्रिप्शन Apple TV ऐप डाउनलोड करके ले सकते हैं।

कीमत की बात करें तो कंपनी अपनी इस सर्विस को काफी कम कीमत के साथ पेश करने जा रही है। बता दें, यूजर्स इस सर्विस के लिए हर महीने 99 रुपये का भुगतान कर करते हैं। इतना ही नहीं, सर्विस की शुरुआत में कंपनी अपने यूजर्स को 7 दिन का फ्री ट्रायल भी देगी। कंपनी के ऑफर के तहत जो कस्टमर्स नए आईफोन, आईपैड, एप्पल टीवी, आईपॉड टच और मैक खरीद रहे हैं उन्हें एक साल के लिए फ्री Apple TV+ की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। Apple TV+ मौजूदा नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन को टक्कर दे सकती है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple TV + is being launched from 1 November. The company launched Apple TV + in March this year, but now it is being launched globally. The Apple company is simultaneously launching its Apple TV + service in 100 countries. The special thing is that for this the company has also prepared many original shows and series which users will be able to watch on their Apple TV +.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X