एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

|

एप्पल का iPhone SE 2 पिछले काफी समय से चर्चाओं में बना हुआ था। खबरें थी कि टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल अपना अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 2 पर काम कर रही है। ये हैंडसेट iPhone SE का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा।

एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

स्मार्टफोन को साल 2020 के फर्स्ट क्वॉर्टर में लॉन्च की जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अब इस पर मुहर लगाई है Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने। जी हां, Ming-Chi Kuo ने कहा है कि जनवरी 2020 में कंपनी iPhone SE 2 का मास प्रोडक्शन करेगी और मार्च 2020 के अंत तक इसे लॉन्च कर देगी।

ये एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE 2 देखने में काफी हद तक आईफोन iPhone 8 जैसा ही होगा। वहीं, MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला स्मार्टफोन डिवाइस iPhone 6 और iPhone 6S यूजर्स के लिए आइडियल अपग्रेडिड स्मार्टफोन साबित होगा। आपको जानकारी होगी कि iPhone SE, iPhone 5 से मिलता जुलता था लेकिन कंपनी ने इस बात का ख़ासा ध्यान रखा है और iPhone SE 2 को iPhone 5 से इंस्पायर होकर डेवलेप नहीं किया जा रहा है।

क्या हो सकती स्पेसिफिकेशन्स

हालांकि स्मार्टफोन की ज़्यादा स्पेसिफिकेशन्स तो अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 2 की बेजल लैस डिस्प्ले होगी। साथ ही इसके टॉप पर एक नॉच होने की भी आशंका जताई जा रही है, जैसा कि आईफोन एक्स में दी गई थी। इसमें एज-टू-एज डिस्प्ले हो सकती है। वहीं ये भी माना जा रहा है कि इसका स्क्रीन iPhone SE से बड़ा होगा। इसमें 4 इंच की स्क्रीन की बजाए 4.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन हो सकती है।

iPhone असली है या नकली, कैसे चेक करें...?iPhone असली है या नकली, कैसे चेक करें...?

आप स्मार्टफोन की रेंडर्स (ग्राफिकल) इमेज देखेंगे तो इसके निचले हिस्से में आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPhone SE 2 में फेस आईडी स्कैनिंग टेक्नोलॉजी के साथ वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है। Kuo के मुताबिक इसमें 3डी टच फीचर नहीं होगा।

संभावित कीमत

Ming-Chi Kuo ने इसके अलग-अलग कलर वेरिएंट के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक iPhone SE 2 को सिल्वर, स्पेस ग्रे और रेड कलर ऑप्शन मे उतारा जाएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन में A13 बायॉनिक चिपसेट होगा। याद करा दें कि यही चिपसेट कंपनी ने लेटेस्ट आईफोन 11 सीरीज में दिया है। यह आईफोन 2जीबी रैम, 32जीबी व 128 जीबी स्टोरेज के वेरियंट्स में लॉन्च होने की उम्मीद है। KUO ने स्मार्टफोन के दाम के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक फोन की कीमत करीब 28,200 रुपये होगी।

फिलहाल, फोन की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने हर महीने 20 से 40 लाख फोन बनाने का टारगेट सेट किया है। बताते चलें कि iPhone SE 2 के अलावा एप्पल नया आईपैड प्रो, एक नया मैकबुक और एक ऑगमेंटेंड रियल्टी। (एआर) हेडसेट पर भी काम कर रही है। उम्मीद है इन सारे प्रोडक्ट्स को आईफोन एसई 2 के साथ ही साल 2020 के पहले क्वॉर्टर में लॉन्च किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple is working on its upcoming smartphone iPhone SE 2. This handset will be an upgraded version of the iPhone SE. The smartphone was expected to be launched in the first quarter of the year 2020, but now it has been approved by Apple analyst Ming-Chi Kuo.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X