एप्पल कंपनी सितंबर में तीन नए फोन करेगी लॉन्च

By GizBot Bureau
|

एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन का सभी को इंतजार रहता है। फोन लॉन्च होने से पहले ही लोग उसे खरीदने की तैयारी कर लेते हैं। ऐसा लगता है नए आईफोन के लिए लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। पिछले साल ही कंपनी ने iPhone X और iPhone 8 साथ में लॉन्च किया था। iPhone X में फेस से फोन खुलने वाला फीचर लोगों को काफी पसंद आया था। अब ख़बर आ रही है कि एप्पल कंपनी सितंबर में अपना नया शानदार फोन बाजार में लॉन्च करने वाली है।

एप्पल कंपनी सितंबर में तीन नए फोन करेगी लॉन्च

इस नए फोन लॉन्च की ख़बर हर जगह आग की तरह फैल गई है। इतना ही नहीं ख़बर यह भी आ रही है कि एप्पल एक नहीं बल्कि तीन फोन लॉन्च करने वाली है और यह नए फोन हाल में आए एप्पल फोन को टक्कर देंगे। बैंचमार्क साइट ने अपने गीकबैंच में लॉन्च होने वाले फोन में से एक की जानकारी साझा भी की गई है, जिससे साफ पता चल रहा है कि बाजार में इन स्मार्टफोन को पाने की होड़ लगने वाली है।

गीकबैंच की लिस्ट पर ध्यान दिया जाए तो लॉन्च होने वाले फोन में iOS 12 होने की बात सामने आई है। इसमें 4 GB RAM और न्यू प्रोसेसर भी होगा। इन सभी फोन में हाल में आए iPhone X से काफी अलग अपग्रेड होगा, साथ ही इसमे कई नए फीचर शामिल होंगे। यह वेरिएंट कंपनी के इंटरनल डिवाइस कोड 'iPhone 11,2' और D321AP मदरबोर्ड के साथ आता है।

जैसा बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल ही तीन फोन लॉन्च करने वाली है, जिसका एलसीडी डिस्प्ले 6.1-इंच मॉडल का होगा जो, iPhone 8 को टक्कर देगा, वहीं 6.5 इंच ओएलडीडी डिस्प्ले के साथ iPhone X PLUS लॉन्च किया जाएगा। इन मॉडल से 4 GB RAM होगी जो पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल से 1 GB ज्यादा होगी। इन सभी मॉडल का टेस्ट पिछले हफ्ते ही कर लिया गया है। लॉन्च हो रहे नए मॉडल्स में कुछ खास फीचर्स भी होने की बात सामने आई है।

गीकबैंच की लिस्ट के हिसाब से लॉन्च होने वाले नए फोन में ARM प्रोसेसर होगा जो काफी हद तक 2017 में इस्तेमाल किए गए बायोनिक चिप जैसा ही काम करेगा। यह मॉडल्स 6 कोर्स के साथ आएगा, जिसमें 2.49GHz की base frequency होगी। हालांकि इस रिपोर्ट के हिसाब से ऐसा कुछ पता नहीं चला है कि कंपनी लॉन्च होने जा रहे किस मॉडल में 11,2 की तरह लॉन्च करेगी।

रैम में बदलाव के चलते, आईफोन मॉडल ने सिंगल कोर में जहां 4,673 तो वहीं डबल कोर में 10,912 की प्रफोरमेंस में बदलाव किया है। हालांकि iPhone X में इन दोनों ही प्रोसेसर में कुछ खास अंतर नहीें था। इसी के साथ ही गीकबैंच ने लॉन्च हो रहे मॉडल के memory, crypto, face detection,और speech recognition जैसी खास फीचरो का भी टेस्ट स्कोर करके पेश किया है। हालांकि यह बात यहां साफ कर देनी चाहिए कि एप्पल कंपनी ने खुद 2018 में लॉन्च हो रहे तीन स्मार्टफोन की जानकरी नहीं दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Apple company is going to launch three phones this year, with an LCD display of 6.1-inch models that will hit the iPhone 8, while the iPhone X Plus will be launched with 6.5 inch OLDD display. These models will have 4 GB of RAM, which will be 1 GB more than the model launched last year. All these models have been tested in the past week.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X