Apple को लगा झटका, जर्मनी में नहीं होगी iPhone 7 और 8 की बिक्री

|

इस साल एप्पल कंपनी ने अपने कुछ आईफोन बाजार में उतारें। यह फोन बाकी आईफोन की तरह बाजार में कुछ बेहतर प्रर्दशन नहीं दिखा सकें। जिसका एक कारण फोन का काफी ज्यादा महंगा होना भी हो सकता है। एप्पल कंपनी के लिए एक और परेशानी खड़ी हो गई है।

Apple को लगा झटका, जर्मनी में नहीं होगी iPhone 7 और 8 की बिक्री

जर्मनी ने iPhone 7 और 8 की बिक्री बंद

बता दें, एप्पल कंपनी जर्मनी में अब iPhone 7 और 8 की बिक्री नहीं सकेगी। कंपनी ने इन दोनों आईफोन की बिक्री पर जर्मनी में रोक लगा दी है। जर्मनी में एप्पल पर रोक म्यूनिख के एक जिला अदालत के आदेश के बाद लगाई गई है। क्वॉलकॉम ने अपने एक बयान में कहा है कि यूरोपीयन यूनियन इकाई और क्यूपर्टिनो-आधारित एप्पल की इकाई पर उसकी जीत हुई है।

यह भी पढ़ें:- एप्पल को पछाड़कर अमेरिका की सबसे अमीर कंपनी बनी माइक्रोसोफ्टयह भी पढ़ें:- एप्पल को पछाड़कर अमेरिका की सबसे अमीर कंपनी बनी माइक्रोसोफ्ट

इस मामले को लेकर सीएनबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की जिसमें एप्पल का कहना है कि उसके ये डिवाइस रिसेलर और
करियर्स पर उपलब्ध रहेंगे। लेकिन जर्मनी में उपलब्ध रिटेल स्टोर पर इन्हें नहीं बेचा जाएगा। बता दें, इसी महीने क्वॉलकॉम ने एप्पल के खिलाफ चीन में भी एक केस जीता था। चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम, एप्पल से कानूनी लड़ाई में चीन और जर्मनी दोनों देशों में जीत गई है।

जर्मनी में एप्पल और क्वॉलकॉम के बीच जनवरी 2017 में कानूनी लड़ाई की शुरुआत हुई थी। जिसे क्वॉलकॉम ने जीत लिया। जर्मनी में दोनों देशों के बीच चल रहे कानूनी लड़ाई में म्यूनिख की एक कोर्ट ने एप्पल को देश में अपने iPhone 7 और iPhone 8 की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा है। बिक्री पर रोक एप्पल के लिए काफी निराशजनक और नुकसानदायक साबित हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple Company will no longer be able to sell iPhone 7 and 8 in Germany. The company has banned Germany on sale of these two iPhones. Apple in Germany has been put on hold after the order of a district court in Munich. Qualcomm said in one of his statements that he has won the European Union unit and on the unit of the Capertino-based Apple.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X