Apple से हारा Samsung, 36 अरब रुपए का देगा जुर्माना

|

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग दिग्गज कंपनी ऐपल से पेटेंट चोरी के मामले पर चल रहा मुकदमा हार चुकी है। दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच पेटेंट को लेकर सात साल से विवाद चल रहा था। इस मामले में ऐपल ने सैमसंग पर उनके डिजाइन चुराने और यूटिलिटी पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। इस मामले में ऐपल सात साल पहले कोर्ट गया था और सैमसंग पर मुकदमा किया था, जिसे आखिरकार ऐपल जीत गया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पेटेंट उल्लंघन के मामले में सैमसंग पर 539 मिलियन डॉलर यानी 36 अरब रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

 
Apple से हारा Samsung, 36 अरब रुपए का देगा जुर्माना

ऐपल ने सैमसंग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, सैमसंग ने उनके डिजाइन और यूटिलिटी पेटेंट का उल्लंघन किया है जैसे iPhone का राउंडेड कार्नर, फ्रंट फेस का रिम और iPhone होम स्क्रीन की ऐप लेआउट को कॉपी किया है। वहीं सैसमंग हमेशा से इन आरोप को नकारती आई थी।

 

फैसला आ जाने के बाद ऐपल ने ब्लूमबर्ग को दिए एक बयान में कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उन्हें न्याय मिलेगा। ऐपल टीम अपने ग्राहकों तक नई तकनीक और इनोवेटिव प्रॉडक्ट पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनल करती है और ऐसे में इसका उल्लंघन स्वीकार करने लायक नहीं है। ऐपल के लिए ये केस पैसों से बढ़कर था।

बता दें कि साल 2011 को ऐपल ने सैमसंग के खिलाफ केस दर्ज कराया था। ऐपल सैसमंग का ये केस टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के पेचीदा केस में से एक था। इस पेटेंट वॉर में साल दर साल कई कई चीजें सामने आईं जिसके बाद ये केस उलझने लगा था। अब आखिरकार इस केस का फैसला आ गया है और ऐपल इसे जीत चुका है। सैमसंग को हर्जाने के रूप में ऐपल को

यह केस 2011 से चल रहा था और अनगिनत गुहार और फैसलों की वजह से यह केस टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री का पेटेंट वॉर का सबसे पेचीदा केस बन गया था। साल 2012 में ऐपल ने सैमसंग से 1.5 बिलियल डॉलर हर्जाने की मांग की थी। वहीं सैमसंग सिर्फ 28 मिलियल डॉलर हर्जाना देने की बात कह रहा था। अब इस मामले पर फैसला आया है कि सैमसंग ऐपल के तीन डिजाइन पेटेंट और दो पेटेंट फंक्शन के उल्लंघन के तौर पर 533.3 मिलियन डॉलर हर्जाने के तौर पर देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple wins 539 million dollars from Samsung in patent Violation case and Apple awarded 539 million dollars.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X