Apple WWDC 2020 आज रात को होगा शुरू, लॉन्च होंगे नए डिवाइस और प्रॉडक्ट

|

एप्पल कंपनी आज से अपने डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस को शुरू करने वाली है। एप्पल कंपनी हर साल अपने इस डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है। इस बार Apple WWDC 2020 की शुरुआत आज यानि 22 जून को भारतीय समयनुसार रात 10 बजे से शुरू होगा।

Apple WWDC 2020 आज रात को होगा शुरू, लॉन्च होंगे नए डिवाइस और प्रॉडक्ट

एप्पल कंपनी के डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2020 का प्रोग्राम आप एप्पल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इस प्रोग्राम का लाइव प्रसारण अमेरिका स्थित एप्पल पार्क से किया जाएगा।

एप्पल के इस प्रोग्राम में किसी प्रॉडक्ट के लॉन्च होने की भी बात कही जा रही है। इन प्रॉडक्ट्स में मैकओएस 10.13, एपल एयरपॉड्स प्रो लाइट, आई मैक 2020 आईपैड ओएस 14 और एपल एयरपॉड्स शामिल हैं, जिन्हें कंपनी लॉन्च कर सकती है।

एप्पल कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम

एप्पल कंपनी के इस डेवलपर्स प्रोग्राम में कंपनी iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी जा कर सकती है। इस सिस्टम के बारे में एप्पल कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा भी कंपनी ने किसी प्रॉडक्ट या डिवाइस के लॉन्च के बारे जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें:- सुशांत सिंह राजपूत का इंस्टाग्राम अकाउंट बना उनका स्मारकयह भी पढ़ें:- सुशांत सिंह राजपूत का इंस्टाग्राम अकाउंट बना उनका स्मारक

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एप्पल कंपनी की एक रिपोर्ट सामने आई थी। उस रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था, कि आईफोन 12 सीरीज को एप्पल कंपनी लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के डिवाइस में कंपनी ने 6.7 इंच या 6.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले को दे सकती है।

आईफोन 12 को कंपनी रिपोर्ट के मुताबिक ए14 बायोनिक प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले तक एप्पल कंपनी ए13 चिपसेट प्रोसेसर के साथ अपने फोन को लॉन्च किया है। अब नया प्रोसेसर पुराने प्रोसेसर के मामले में ज्यादा तेज़ी और स्पीड से काम करेगा।

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल कंपनी अपने नए फोन आईफोन 12 सीरीज को नए ऑपेरिंट सिस्टम के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कुछ लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इस फोन के पिछले हिस्से में चार कैमरे हो सकते हैं। हालांकि कैमरा सेंसर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आप हमारे यानि हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहे, हम आपको एप्पल के इस इवेंट के बारे में सभी जानकारी देते रहेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple company is going to start its developers conference from today. The Apple company hosts its developers conference every year. This time Apple WWDC 2020 will start today i.e. June 22 at 10 pm Indian time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X