16 दिसंबर से दिल्ली वालों को मिलेगा फ्री वाई-फाई, कितनी स्पीड, कितना इंटरनेट, जानिए सबकुछ

|

दिल्ली में इस वक्त चुनावी माहौल है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए तमाम पार्टियां काफी मेहनत कर रही है। दिल्ली में इस वक्त आम आदमी पार्टी की सरकार है और अरविंद केजरीवाल वहां के मुख्यमंत्री हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा दिया था। ऐसे में इस वादे को पूरा करने का अभी से अच्छा कोई वक्त हो नहीं सकता। लिहाजा अरविंद केजरीवाल ने कल दिल्ली में फ्री वाई-फाई को शुरुआत करने की घोषणा की है।

16 दिसंबर से दिल्ली वालों को मिलेगा फ्री वाई-फाई

उन्होंने कहा कि, दिल्ली में 16 दिसंबर से फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू हो जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि पहले फेज में 11,000 वाई-फाई स्पॉट लगाए जाएंगे, जिसमें से 100 स्पॉट की शुरुआत 16 दिसंबर को की जाएगी और फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल दिल्लीवाले कर पाएंगे। दिल्ली के सीएम ने बताया कि दिल्ली की हर असेंबली में 100 हॉट-स्पॉट लगाए जाएंगे। हरेक एक हॉट-स्पॉट 100 मीटर रेडियस के दायरे को कवर करेगा।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली में लगेंगे 2,80,000 सीसीटीवी कैमरे, महिलाएं समेत पूरी दिल्ली होगी सुरक्षितयह भी पढ़ें:- दिल्ली में लगेंगे 2,80,000 सीसीटीवी कैमरे, महिलाएं समेत पूरी दिल्ली होगी सुरक्षित

इस वजह से हरेक वाई-फाई से 150-200 लोग एक जगह पर एक साथ, एक बार में फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस तरह से पहले फेज़ में कुल 11,000 हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे, जिसमें से 4000 हॉट स्पॉट बस स्टैंड और 7 हजार हॉट स्पॉट मार्केट में लगाए जाएंगे। केजरीवाल ने बताया कि इसे लगाने का वर्क ऑर्डर दे दिया गया है और इसे लगाने का काम RWA करेगी। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस परियोजना में कुल 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

कितनी स्पीड, कितना इंटरनेट

इस वाईफाई की स्पीड 100 एमबीपीएस होगी वहीं किसी-किसी जगह पर स्पीड 200 एमबीपीएस तक भी पहुंच जाएगी। इसके जरिए हरेक व्यक्ति को हर महीने 15 जीबी इंटरनेट डेटा मुफ्त मिलेगा। एक यूज़र्स रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर पाएगा। इस फ्री वाई-फाई के लिए एक ऐप बनाया गया है। यूज़र्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए एक केवाईसी भरना होगा।

यह भी पढ़ें:- Best Air Purifier की लिस्ट, घर में लगाएं और हवा को शुद्ध बनाएंयह भी पढ़ें:- Best Air Purifier की लिस्ट, घर में लगाएं और हवा को शुद्ध बनाएं

उसके बाद फोन में एक ओटीपी आएगा और यूज़र्स के फोन से वाई-फाई तुरंत कनेक्ट हो जाएगा। आपको बता दें कि एक बार कनेक्ट होने के बाद आप दिल्ली के किसी भी वाई-फाई ज़ोन में जाएंगे तो अपने-आप कनेक्ट हो जाएगा। अब देखना होगा कि दिल्ली वालों पर दिल्ली सरकार के इस फ्री वाई-फाई सेवा का इलेक्शन में कितना असर पड़ता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Free Wi-Fi facility will start in Delhi from December 16. CM Arvind Kejriwal has said that 11,000 Wi-Fi spots will be installed in the first phase, out of which 100 spots will be launched on December 16 and Delhiites will be able to use free Wi-Fi. 100 hot-spots will be installed in every assembly in Delhi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X