अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को बनाया फ्री वाई-फाई ज़ोन

|

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 8 अगस्त, 2019, गुरुवार यानि बीते दिन एक ट्वीट करके सभी को जानकारी दी कि दिल्ली वालों के लिए उन्होंने फ्री वाई-फाई की व्यवस्था कर ली है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, दिल्ली सरकार ने अपना एक प्रमुख चुनावी वादा आज पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को फ्री वाई-फाई देने का काम शुरू हो गया है।

 
अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को बनाया फ्री वाई-फाई ज़ोन

दिल्ली को मिला फ्री वाई-फाई

दिल्ली कैबिनेट ने इसके लिए 11,000 फ्री वाई-फाई हॉट स्पॉट बनाने की मंजूरी दी है। इसके तहत पूरी दिल्ली में 11 हजार हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। इनमें से 4,000 हॉट स्पॉट, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर 4,000 बस स्टॉप पर लगाये जाएंगे। इसके अलावा 7,000 हॉट स्पॉट दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इस तरह हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉट स्पॉट लगाये जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें:- भारतीय रेलवे अब यात्रियों को चलती ट्रेन में देगी एक खास फ्री सुविधायह भी पढ़ें:- भारतीय रेलवे अब यात्रियों को चलती ट्रेन में देगी एक खास फ्री सुविधा

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने के लिए कैबिनेट ने आज (यानि बीते गुरुवार) प्रस्ताव पारित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ये इसका पहला चरण है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है।

दुनिया का सबसे बड़ा वाई-फाई मॉडल

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पूरी दुनिया में इस तरह का मॉडल नहीं है जिसमें इतने बड़े स्तर फ्री वाई-फाई दी जा रही हो। एक बार पहला चरण पूरा हो जाने पर उनसे लर्निंग और एक्सपीरियंस के आधार पर जितनी भी जरूरत पड़ेगी, उतने हॉट स्पॉट हम लोग अगले चरण में लगाएंगे। ये हमारा एक बड़ा चुनावी वादा था, मुझे खुशी है कि हमने उसे भी पूरा किया।

<strong>यह भी पढ़ें:- Wi-fi स्पीड को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये पांच आसान तरीके</strong>यह भी पढ़ें:- Wi-fi स्पीड को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये पांच आसान तरीके

अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि अगले तीन से चार महीने के अंदर वाई-फाई चालू हो जाएंगे। जैसे-जैसे जहां-जहां वाई-फाई लगते जाएंगे वहां-वहां की सेवाएं भी चालू होती जाएंगी। ये ओपेक्स मॉडल है, जिसे सर्विस मॉडल भी कहा जाता है। इसमें सारे इन्वेस्टमेंट वेंडर करेगा। सरकार उसको प्रति हॉट स्पॉट, प्रति महीने के हिसाब से पेमेंट करेगी।

वाई-फाई का रेंज और स्पीड

दिल्ली सरकार की इस वाई-फाई योजना पर सरकार को करीब सालाना 100 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेगा। हॉट स्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वो वाई-फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसकी स्पीड 200एमबीपीएस होगी। हर यूजर, हर महीने 15जीबी तक का डाटा फ्री में इस्तेमाल कर पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Cabinet of the Delhi Government headed by the Chief Minister of Delhi, Shri Arvind Kejriwal, informed everyone in a tweet on August 8, 2019, Thursday, that is, that they have made free Wi-Fi arrangements for the people of Delhi. The Chief Minister said in his tweet, "The Delhi government has fulfilled a major election promise today."

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X