दिल्ली में लगेंगे 2,80,000 सीसीटीवी कैमरे, महिलाएं समेत पूरी दिल्ली होगी सुरक्षित

|

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली को फ्री वाई-फाई जोन बनाने के साथ-साथ एक दूसरा वादा भी पूरा करने की बात कही। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 2 लाख 80 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दिल्ली की हरेक विधानसभा ने 2-2 हजार सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाएगा।

 
2,80,000 सीसीटीवी कैमरों से पूरी तरह सुरक्षित होगी दिल्ली

पूरी दिल्ली में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले कुछ दिनों से पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगने चालू हुए हैं। अभी तक 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का अप्रूवल दिया गया था। पूरी दिल्ली में 1लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं। हर विधानसभा में दो-दो हजार सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर जनता बहुत खुश है। कई जगह से ऐसे वाकये सामने आए हैं जहां सीसीटीवी की वजह से चोरों को पकड़ा गया है। कई जगह सीसीटीवी होने की वजह से चोरी होते-होते बची है। जगह-जगह सीसीटीवी लगाए जाने से दिल्ली की जनता बेहद खुश है।

यह भी पढ़ें:- पुराने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने का तरीकायह भी पढ़ें:- पुराने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने का तरीका

मुख्यमंत्री ने इसके बारे मेंअपने ट्वीट में लिखा, दिल्ली दुनिया का पहला शहर है जहां सरकार एक बार में एक साथ करीब 3 लाख सीसीटीवी कैमरे महिलाओं की सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए लगा रही है। दुनिया में ऐसे शहर हैं जहां दिल्ली से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे हो सकते हैं लेकिन एक बार में इतनी बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाला दिल्ली पहला शहर है।

कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को दी मंजूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हर तरफ से लोगों की डिमांड है कि अभी हम जो 1 लाख 40 हजार कैमरे लगवा रहे हैं, ये बहुत कम पड़ेंगे। इस वजह से आज कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के कोने-कोने में 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें:- CCTV क्या है...? हिंदी में जानिए सीसीटीवी के बारे में हर बात...!यह भी पढ़ें:- CCTV क्या है...? हिंदी में जानिए सीसीटीवी के बारे में हर बात...!

उन्होंने कहा कि इसका टेंडर वगैरह होने के बाद मुझे उम्मीद है कि तीन से चार महीने के अंदर इन 1लाख 40 हजार कैमरों के लगने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस तरह पूरी दिल्ली में 2 लाख 80 हजार कैमरे लगेंगे। हर विधानसभा में लगभग 4,000 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमारा एक कमिटमेंट था। हमारे दायरे में जो-जो चीजें आती हैं, हम उस पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इस एक कदम से दिल्ली में अपराध भी काफी कम होंगे और महिलाओं की सुरक्षा में भी इजाफा होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday promised to make Delhi a free Wi-Fi zone as well as fulfill another promise. Arvind Kejriwal said that 2 lakh 80 thousand CCTV cameras will be installed in Delhi. Each assembly of Delhi will install 2-2 thousand CCTV cameras.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X