एयरटेल के इस विज्ञापन पर लगा भ्रम फैलाने का आरोप

By Neha
|

टेलीकॉम कंपनियां इस समय अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कई प्लान पेशकर रही हैं और उनके लिए विज्ञापन भी कर रही हैं। विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने हाल ही में भारती एयरटेल समेत हिंदुस्तान यूनिलिवर, अमेजन और डाबर इंडिया के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन फैलाने के आरोप को सही माना। ASCI ने कहा कि एयरटेल का 244 रुपए वाला प्लान भ्रम फैलाने वाला है।

एयरटेल के इस विज्ञापन पर लगा भ्रम फैलाने का आरोप

परिषद ने कहा कि भारती एयरटेल के 244 रुपए के प्लान के विज्ञापन में लोकल प्लस एसटीडी एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग, 4 जी डाटा- 70 जीबी 70 दिनों के लिए देने की बात कहता है। एएससीआईआई ने कहा कि विज्ञापन अस्पष्ट है और ये साफ नहीं किया गया है कि लोकल और एसटीडी असीमित है या किसी स्थान विशेष के लिए लिमिटेड है।

पढ़ें- Whatsapp के लिए ऐसे बनाएं मजेदार प्रीव्यू इमेज

एयरटेल के अलावा अमेजन के पैराशुट हेयर ऑयल के विज्ञापन को भी भ्रामक माना गया। कंपनी ने दावा किया कि वह 149 रुपए न्यूनतम खुदरा मूल्य वाला यह तेल 142 रुपए में ऑफर के तहत बेच रही है। जबकि इस प्रॉडक्ट का अधिकतम खुदरा मूल्य यानी एमआरपी 135 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
ASCI pulls Airtel and amazon for misleading ads. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X