Asus Z6 vs Oneplus 7: 30-40 हजार की प्राइस रेंज में कौनसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप...?

|

अगर आप 30,000 से 40,000 रुपए के बीच में कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का है। इस आर्टिकल में हम भारत में लॉन्च होने वाले दो नए स्मार्टफोन की चर्चा करेंगे। इन दोनों स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इनती कीमत 30-40 हजार रुपए के बीच में है।

 
Asus Z6 vs Oneplus 7: 30-40 हजार की प्राइस रेंज में कौनसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप...?

इन दोनों स्मार्टफोन का नाम Asus 6z और OnePlus 7 है। ताइवान की कंपनी आसुस ने अपना एक नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया है। वहीं आसुस के इसी फोन के रेंज वाले नए स्मार्टफोन की बात करें तो इस लिस्ट में चीन की कंपनी वनप्लस है। वनप्लस कंपनी ने भी पिछले महीने ही अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का नाम Oneplus 7 है।

 

यह भी पढ़ें:- Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: इन दो कंपनियों के दो नए स्मार्टफोन का विश्लेषणयह भी पढ़ें:- Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: इन दो कंपनियों के दो नए स्मार्टफोन का विश्लेषण

इस वक्त वनप्लस 7 को टक्कर देने के लिए आसुस कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन Asus 6z को लॉन्च किया है। लिहाजा, अगर आप आजकल एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 30 से 40 हजार रुपए के बीच में है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम इन दोनों स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की एक साथ चर्चा करें। इसको पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन चुन पाएंगे।

Asus 6z vs Oneplus 7: डिस्प्ले

Asus 6z स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है जो FHD (फुल एचडी)+ रेज्यूलेशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसमें IPS पैनल इस्तेमाल हुआ है और साथ ही ये बैजल लैस डिजाइन और फोन के दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है।

OnePlus 7 स्मार्टफोन में 6.41 इंच (16.28 cm) की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 है। स्मार्टफोन Android v9.0 (Pie) पर चलता है। OnePlus 7 को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 6+128 जीबी और 8+256 जीबी वेरिएंट शामिल हैं। स्मार्टफोन को रेड और ग्रे कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

Asus Z6 vs Oneplus 7: प्रोसेसर और फीचर्स

Asus कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में भी काफी अच्छे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। कंपनी के अनुसार इसकी वजह से यूज़र्स गेमिंग का भी काफी बढ़िया अनुभव कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी हेवी वर्क में भी इस फोन का प्रोसेसर अच्छा काम करता है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर दिया है। Asus 6z एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है और इसमें Asus का कस्टम यूजर इंटरफेस Zen UI दिया गया है।

Asus Z6 vs Oneplus 7: 30-40 हजार की प्राइस रेंज में कौनसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप...?

Oneplus 7 स्मार्टफोन की बात करें तो फोन को वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS पर चलता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और Adreno 640 के साथ 2.84Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन RAM BOOST के साथ लॉन्च किया गया है। Oneplus 7 स्मार्टफोन Dolby Atmos स्पीकर के साथ आता है जो बेहतर साउंड इफैक्ट देने के लिए परफेक्स है।

Asus Z6 vs Oneplus7: कैमरा

Asus 6z स्मार्टफोन का हाईलाइट इसका फ्लिप कैमरा है। ये मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल से लैस है जिसका मतलब है कि इसका रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनों एक ही है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया जिसका 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है और सेकेंडरी कैमरा में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दी गई है। ये लेजर असिसटेड ऑटोफोकस और ड्यूल फ्लैश से भी लैस है।

यह भी पढ़ें:- Nubia Red Magic 3 vs Asus ROG: दो बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Nubia Red Magic 3 vs Asus ROG: दो बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन

OnePlus 7 Pro की तरह Oneplus 7 में भी 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन के बैक कैमरा में फोटो को ज्यादा खास बनाने के लिए काफी सारे फीचर्स दिए हुए हैं। इसके अलावा इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस लिहाज से इस फोन का कैमरा सेटअप भी ठीक है।

Asus 6z vs Oneplus7: रैम एंड स्टोरेज

Asus Z6 में कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में तीन रैम वेरियंट ऑप्शन दिए हैं। इसका बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के पेश हुआ है और तीसरे में 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Asus Z6 vs Oneplus 7: 30-40 हजार की प्राइस रेंज में कौनसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप...?

OnePlus 7 को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है।

Asus Z6 vs Oneplus 7: बैटरी एंड कनेक्टिविटी

Asus 6z में जान फूंकने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W Quick Charge 4.0 तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी (वाई-फाई 5), ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस दिए गए है।

इसके साथ ही कंपनी ने नए लॉन्च किए गए हैंडसेट में ड्यूल 5 मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर भी पेश किए हैं जो Dual NxP smart amps के साथ आते हैं। वहीं, Asus 6z में ड्यूल माइक और 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है।

OnePlus 7 में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3जी/4जी सपोर्ट, VoTLE, फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीआरएस, ब्लूटूथ, ओटीजी सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास समेत कनेक्टिविटी के तमाम फीचर्स शामिल हैं।

Asus 6z vs Oneplus 7: कीमत

Asus 6z स्मार्टफोन की कीमत इसके तीनों अलग अलग वेरियंट के मुताबिक सेट की गई है। 6GB/64GB की कीमत Rs 31,999 है, 6GB/128GB वेरियंट की कीमत Rs 34,999 है और वहीं 8GB/256GB वेरियंट का प्राइस Rs 39,999 है।

OnePlus 7 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने फोन के 6+128 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा फोन का दुसरा वेरिएंट 37,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, स्मार्टफोन को जून के महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Oneplus 7 स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

आप इस तरह के आर्टिकल या स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स की तमाम ताज़ा ख़बरों को गिज़बॉट हिंदी की वेबसाइट से पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप गिज़बॉट हिंदी के फेसबुक पेज को भी लाइक करके ऐसी सभी तकनीकी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are thinking of buying a premium smartphone between Rs 30,000 and Rs 40,000 then this article is for you. In this article, we will discuss two new smartphones launched in India. Both these smartphones have been recently launched and the price is between Rs 30-40 thousand.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X