Asus ने अपने कुछ स्मार्टफोन की कीमत में की कटौती, जानें कीमत और ऑफर्स

|

ताइवान की स्मार्टफोन मेकर कंपनी आसुस समय समय पर अपने स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है। लोगों को कंपनी के स्मार्टफोन काफी पसंद भी आते हैं। अगर आप भी आसुस कंपनी का शानदार स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेस्ट है। कंपनी ने अपने मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन की कीमतों में कुछ कटौती कर दी है। जिससे ग्राहक कंपनी के शानदार स्मार्टफोन दमदार कीमत के साथ खरीद सकेंगे।

 Asus ने अपने कुछ स्मार्टफोन की कीमत में की कटौती, जानें कीमत और ऑफर्स

बता दें, कंपनी ने अपने ZenFone Max Pro M1, ZenFone Max Pro M2, ZenFone Max M2 और ZenFone 5Z स्मार्टफोन्स की कीमतों को घटा दिया है। इन सभी स्मार्टफोन की कटौती की गई कीमतों को दो मार्च यानी शनिवार से लागू किया जाएगा। आज इन स्मार्टफोन को कम कीमत के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। वहीं, स्मार्टफोन पर एडिसनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर एक्सजेंच ऑफर के साथ 7,000 रुपये तक का एडिसनल डिस्काउंट भी दे रहा है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ट से पेमेंट करने पर ग्राहक 10 परसेंट ऑफ भी पा सकते हैं।

स्मार्टफोन्स की नई कीमत

आसुस द्वारा अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की बात करें तो कंपनी के मिड रेंज स्मार्टफोन Asus Zenfone Max Pro M1 की कीमत में 2500 रुपये और कम किए गए हैं। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 636 Kryo SoC के साथ आता है। वहीं, स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। अब कंपनी के3जीबी/32जीबी वाले वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Asus Zenfone का नया स्मार्टफोन तीन कैमरों के साथ होगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- Asus Zenfone का नया स्मार्टफोन तीन कैमरों के साथ होगा लॉन्च

वहीं स्मार्टफोन के 4जीबी/64जीबी वाला वेरिएंट को 10,499 रुपये खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन का 6जीबी/64जीबी वाला टॉप वेरियंट 12,499 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी के Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन में भी 2500 रुपये कम किए गए हैं। यह ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 636 Kryo SoC के साथ आता है। वहीं इसमें तीन वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी के 3जीबी/32जीबी वाले वेरिएंट को अब 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4जीबी/64जीबी वाले वेरिएंट को 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

इन स्मार्टफोन की कीमत

बता दें, Max Pro M1 के टॉप वेरिएंट 6जीबी/64जीबी को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Zenfone 5Z की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में पांच हजार रुपये कम कर दिए हैं। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 845 SoC के साथ आता है। Zenfone 5Z के 6जीबी/64जीबी वाले बेस वेरिएंट को 24,999 रुपये खरीदा जा सकता है। वहीं, 6जीबी/128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये कर दी गई है। स्मार्टफोन का आखिरी वेरिएंट 8जीबी/256जीबी के साथ आता है। जिसे 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने अपने Zenfone Max M2 की कीमतों में भी कटौती की हैं। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 3जीबी/32जीबी के साथ आता है। जिसे 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 4जीबी/64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत को 10,499 रुपये कर दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are also considering buying a luxury smartphone from the Asus company, then this time is best for you. The company has cut some of its mid-range and budget smartphone prices. With that, the customer will be able to buy the company's smartphones with a strong price. Let's tell you about the deducted smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X