Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: इन दो कंपनियों के दो नए स्मार्टफोन का विश्लेषण

|

इस महीने ताइवान की एक कंपनी आसुस ने अपना एक बढ़िया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का नाम Asus 6z है। इस स्मार्टफोन के बारे में काफी चर्चाएं हो रही है। अगर इस स्मार्टफोन की रेंज में किसी दूसरे स्मार्टफोन की बात करें तो OPPO Reno 10x Zoom का नाम दिमाग में आता है।

Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: इन दो कंपनियों के दो नए स्मार्टफोन का विश्लेषण

ओप्पो कंपनी ने भी इस फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया था। ये दोनों स्मार्टफोन एक ही रेंज के हैं। इस वजह से हम इन दोनों स्मार्टफोन की चर्चा कर रहे हैं। आइए हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में एक साथ सबसे अच्छी तरीके से बताते हैं। इस आकलन को पढ़ने के बाद आप इन दोनों स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का फर्क समझ पाएंगे।

Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: डिस्प्ले

Asus 6z स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है जो FHD (फुल एचडी)+ रेज्यूलेशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसमें IPS पैनल इस्तेमाल हुआ है और साथ ही ये बैजल लैस डिजाइन और फोन के दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है।

OPPO Reno 10x Zoom स्मार्टफोन में 6.6-inch की FHD+ AMOLED पैरानोमिक डिस्प्ले दी गई है, जो अल्ट्रा नैरो बैजल से घिरी हुई है। वहीं, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.1% है। फोन की डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन की पतली बेज़ेल और एक फुल-स्क्रीन फ्रंट OPPO Reno10x ज़ूम पर एक इमर्सिव मल्टीमीडिया एक्सपिरियंस देने में मदद करेगा।

Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: प्रोसेसर और फीचर्स

Asus कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में भी काफी अच्छे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। कंपनी के अनुसार इसकी वजह से यूज़र्स गेमिंग का भी काफी बढ़िया अनुभव कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी हेवी वर्क में भी इस फोन का प्रोसेसर अच्छा काम करता है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर दिया है। Asus 6Z एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है और इसमें Asus का कस्टम यूजर इंटरफेस Zen UI दिया गया है।

Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: इन दो कंपनियों के दो नए स्मार्टफोन का विश्लेषण

OPPO Reno 10x Zoom डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, जो आज के समय का सबसे पॉवरफुल चिपसेट है। CPU को 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 4,065 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी द्वारा तैयार की गई VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन का HyperBoost 2.0 गेमिंग एक्सपिरियंस को बेस्ट इन क्लास बनाता है। स्मार्टफोन 'ट्रिपल कूलिंग कंट्रोल' (थर्मल जेल + ग्रेफाइट + कॉपर पाइप कूलिंग टेक्नोलॉजी) से लैस है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में हाइब्रिड सिम कार्ड सपोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, एंड्रॉयड पाई पर बेस्ड नया ColorOS 6.0 जैसे काफी जरुरी फीचर्स दिए गए हैं।

Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: कैमरा

Asus 6z स्मार्टफोन का हाईलाइट इसका फ्लिप कैमरा है। ये मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल से लैस है जिसका मतलब है कि इसका रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनों एक ही है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया जिसका 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है और सेकेंडरी कैमरा में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दी गई है। ये लेजर असिसटेड ऑटोफोकस और ड्यूल फ्लैश से भी लैस है।

यह भी पढ़ें:- Asus Z6 vs Oneplus 7: 30-40 हजार की प्राइस रेंज में कौनसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप...?यह भी पढ़ें:- Asus Z6 vs Oneplus 7: 30-40 हजार की प्राइस रेंज में कौनसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप...?

ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप को पेश किया है, जो कैमरा की परफोर्मेंस को बेस्ट इन क्लास बनाता है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन का सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ आता है, जिसे वाइड एंगल लैंस के साथ पेश किया गया है। बता दें, फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है।

Asus 6z vsOPPO Reno 10x Zoom: वेरिएंट और कीमत

Asus 6z में कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में तीन रैम वेरियंट ऑप्शन दिए हैं। इसका बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के पेश हुआ है और तीसरे में 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 6GB/64GB की कीमत Rs 31,999 है, 6GB/128GB वेरियंट की कीमत Rs 34,999 है और वहीं 8GB/256GB वेरियंट का प्राइस Rs 39,999 है।

Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: इन दो कंपनियों के दो नए स्मार्टफोन का विश्लेषण

OPPOReno 10x ज़ूम स्मार्टफोन के 8GB + 256GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को 49,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसी के साथ फोन का 6GB + 128GB वाला वेरिएंट 39,990 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 28 मई से शुरू कर दी गई है, वहीं स्मार्टफोन 7 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Asus 6z vs OPPO Reno 10x Zoom: बैटरी एंड कनेक्टिविटी

Asus 6z में जान फूंकने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W Quick Charge 4.0 तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी (वाई-फाई 5), ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस दिए गए है।

इसके साथ ही कंपनी ने नए लॉन्च किए गए हैंडसेट में ड्यूल 5 मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर भी पेश किए हैं जो Dual NxP smart amps के साथ आते हैं। वहीं, Asus 6Z में ड्यूल माइक और 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है।

OPPO Reno 10x Zoom में कंपनी ने 4000 एमएएच की बैटरी भी दी है। इस फोन की बैटरी 27W फास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन की बैटरी काफी लंबा बैकअप भी देगी और जल्दी चार्ज भी हो जाएगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी ने X-Type स्मार्ट एंटीना +2 दिया है, जिसकी वजह से फोन की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी। वहीं इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
This month, a Taiwanese company, Asus, launched a great smartphone in India. The name of this smartphone is Asus 6z. There are lots of discussions about this smartphone. If you talk about another smartphone in the range of this smartphone, then the name of the OPPO Reno 10x Zoom comes to mind. Let us explain the difference to you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X