13MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Asus Zenfone 4 Selfie Lite

By Agrahi
|

आसुस ने अपनी सेल्फी फोकस्ड सीरीज Zenfone 4 सेल्फी में एक और नाम जोड़ दिया है. यह फोन कंपनी ने फिलिपिंस में लॉन्च किया है. इस बजट फोन में भी सीरीज के बाकी स्मार्टफोन की तरह ही सेल्फी कैमरा पर ज्यादा फोकस किया गया है.

ब्लैकबेरी मोशन हुआ लॉन्च, इसमें 4000mAh बैटरीब्लैकबेरी मोशन हुआ लॉन्च, इसमें 4000mAh बैटरी

13MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Asus Zenfone 4 Selfie Lite

आसुस जेनफोन 4 सेल्फी लाइट की कीमत फिलीपींस में $156 से $176 के बीच हो सकती है यानी कि करीब 10,200 रुपए से 11,500 रुपए तक होगी. इस फोन के डीपसी ब्लैक, मिनट ग्रीन, रोज़ पिंक और सनलाइट गोल्ड कलर वैरिएंट उपलब्ध होंगे और फोन की बिक्री इसी महीने शुरू हो जाएगी.

आसुस जेनफोन 4 सेल्फी लाइट
आसुस जेनफोन 4 सेल्फी लाइट स्मार्टफोन में 5.5 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आती है. इसका रेसोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है. इस फोन में क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 एसओसी दिया गया है. फोन की 2जीबी की है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी और 32जीबी की है, यानी यह दो वैरिएंट में मिलेगा. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 TB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है.

13MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Asus Zenfone 4 Selfie Lite

OnePlus 5 हुआ आउट ऑफ़ स्टॉक, नए फोन की है तैयारीOnePlus 5 हुआ आउट ऑफ़ स्टॉक, नए फोन की है तैयारी

आसुस के इस सेल्फी फोकस्ड फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसके साथ है सॉफ्टलाइट LED फ़्लैश. यह f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. जबकि इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, इसके साथ भी LED फ़्लैश लाइट है और साथ ही फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर के साथ आता है.

इसके अलावा फोन में 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ v4.1, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी ऑप्शन हैं. फोन में एक्सलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, डिजिटल कम्पस, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर हैं. इस फोन में 3000mAh बैटरी भी दी गई है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus Zenfone 4 selfie Lite launched and this has a 13 MP front camera. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X