Asus Zenfone 4 selfie pro और Zenfone 4 selfie भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रु से शरू

By Agrahi
|

आसुस ने लॉन्च किए स्मार्टफोन Zenfone 4 Selfie, Zenfone 4 Selfie dual और Zenfone 4 Selfie pro भारत में लॉन्च कर दिए हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है यह तीनों स्मार्टफोन सेल्फी फोकस्ड हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन बजट रेंज से लेकर मिड रेंज सेगमेंट तक में रखा है।

 

HMD का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा Nokia 2HMD का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा Nokia 2

Asus Zenfone 4 selfie pro और Zenfone 4 selfie भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रु से शरू

Zenfone 4 Selfie दो वैरिएंट में आता है जिसमें एक डिंगल फ्रंट कैमरा और एक डूअल फ्रंट कैमरा फोन है। सिंगल फ्रंट कैमरा वाले Asus Zenfone 4 Selfie की कीमत 9999 रुपए है, जबकि Zenfone 4 Selfie dual फ्रंट कैमरा फोन की कीमत 14999 रुपए है और Zenfone 4 Selfie pro की कीमत 23,999 रुपए है। यह सभी स्मार्टफोन फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव है।

 

Xiaomi Mi A1 की जल्द होगी ग्लोबल लॉन्च, अगली सेल 19 सितंबर कोXiaomi Mi A1 की जल्द होगी ग्लोबल लॉन्च, अगली सेल 19 सितंबर को

Zenfone 4 Selfie
आसुस Zenfone 4 Selfie दो वैरिएंट में भारत में लॉन्च हुआ है। एक वैरिएंट सिंगल फ्रंट कैमरा के साथ जबकि दूसरा डूअल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। दोनों वैरिएंट में स्मार्टफोन 5.5 इंच की AMOLED HD डिस्प्ले ऑफर करता है। इस फोन में एंड्रायड नॉगट पर आधारित ZenUI 4.0 ओएस दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है और अड्रेनो 505 ग्राफ़िक्स यूनिट है। सिंगल फ्रंट कैमरा फोन 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जबकि डूअल फ्रंट कैमरा फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज बढ़ाकर 2TB तक की जा सकती है। इस फोन की बैटरी 3000mAh की है।

Asus Zenfone 4 selfie pro और Zenfone 4 selfie भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रु से शरू

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डूअल फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसमें 20MP और 8MP सेंसर्स दिए हैं। यह वाइड एंगल कैमरा है। इस फोन में 16MP का रियर कैमरा भी दिया गया है, जो कि फेज़ डिटेक्शन ऑटो-फोकस के साथ आता है। जबकि सिंगल कैमरा वैरिएंट में 13 मेगापिक्सल फ्रंट और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिय गया है।

Zenfone 4 Selfie pro
सेल्फी फोकस फोन जेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 5.5 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले है, यह 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर ओएस पर काम करेगा, जो कि कंपनी के ZenUI 4.0 के साथ आएगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया है और इसकी रैम 4जीबी की है। इसकी 64जीबी की इंटरनल मैमोरी को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

यह फोन डूअल फ्रंट कैमरा के साथ आता है, इसमें 24 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। इसमें सॉफ्टलाइट LED फ़्लैश दिया गया है। इसका दूसरा फ्रंट कैमरा 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसमें 16 MP का रियर कैमरा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus Zenfone 4 slefie series smartphones launched in India. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X