61.4 लाख का आईफोन 6 जिसे आप भी खरीदना चाहेंगे जानिए क्‍यों

By Rahul
|

आईफोन 6 की प्री बुकिंग भारत में शुरु हो चुकी है, फ्लिपकार्ट, इंफीबीम के अलावा अमेज़न डॉट इन में भी आईफोन 6 प्री बुक कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट में आईफोन 6 के 16 जीबी वर्जन को 53500 रुपए में मिलेगा इसके अलावा ये रिटेलर्स वेबसाइट्स में भी प्रीबुक किया जा सकता है।

भारत में अगर आईफोन 6 और 6 प्‍लस की कीमत पर नजर डालें तो आईफोन 6 का 16 जीबी मैमोरी वेरिएंट 53500 रुपए में मिलेगा वहीं 64 जीबी 62,500 रुपए 128 जीबी मैमोरी वैरिएंट 71,500 रुपए में मिलेगा। जबकि आईफोन 6 प्‍लस का 16 जीबी मैमोरी मॉडल 62,500 रुपए 64 जीबी मैमोरी मॉडल 71,500 रुपए और 128 जीबी मैमोरी मॉडल 80,500 रुपए में मिलेगा।

61.4 लाख का आईफोन 6 जिसे आप भी खरीदना चाहेंगे जानिए क्‍यों

वहीं दूसरी ओंर एक और खबर काफी चर्चा में आ रही है। आईफोन 6 के प्रोटोटाइप की कीमत 61.4 लाख रुपए तक पहुंचने के बाद भी इसे नहीं बेचा जा रहा है। दरअसल ऑनलाइन साइट ईबे पर किंबरलाइक1018 नाम के एक एकाउंट में आईफोन 6 का प्रोटोटाइप मॉडल निलामी के लिए रखा गया ।

61.4 लाख का आईफोन 6 जिसे आप भी खरीदना चाहेंगे जानिए क्‍यों

इस फोन के बारे में इसे बेचने वाले का कहना है इसमें स्‍विचबोर्ड नाम से एक अलग सॉफ्टवेयर पड़ा हुआ है जो टेस्‍टिंग के लिए प्रयोग किया जाता है। इस प्रोटोटाइप फोन की निलामी 999 डॉलर से शुरु की गई थी। इस फोन की निलामी में भाग लेने वाले लोगों को पहल ही बता दिया गया था कि शायद इस फोन में कैमरा न काम करे। लेकिन एक लाख डॉलर निलामी की कीमत पहुंचने पर भी इसे अभी तक बेचा नहीं गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The 64GB iPhone 6 was mistakenly delivered by Verizon, complete with a USB cable, earbuds, and a wall charger.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X