इंडिया में 7 लाख नौकरियों पर संकट, वजह सिर्फ एक !

By Neha
|

साल 2022 तक भारत के IT सेक्टर से एक तिहाई लो-स्किल्ड जॉब्स खत्म हो जाएंगी। इन नौकरियों के खत्म होने की वजह सिर्फ एक है, और वो इंडियन IT सेक्टर में तेजी से बढ़ता ऑटोमेशन। अमेरिका की एक रिसर्च फर्म HfS रिसर्च ने हाल ही में पेश की रिपोर्ट में कहा कि ऑटोमेशन की वजह से भारत में 7 लाख नौकरियों पर संकट है। ऑटोमेशन का असर न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व पर भी पड़ेगा।

इंडिया में 7 लाख नौकरियों पर संकट, वजह सिर्फ एक !

पूरी दुनिया में 7.5% तक घटेंगी नौकरियां-

पूरी दुनिया में 7.5% तक घटेंगी नौकरियां-

HfS रिसर्च ने कहा है कि दुनिया भर में 2022 तक IT इंडस्ट्री में नौकरियों में 7.5 फीसदी की कमी आएगी। इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका, इंग्लैंड और भारत पर पड़ेग। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलीपींस में IT सेक्टर की नौकरियां अपेक्षाकृत कम प्रभावित होंगी।

इंडिया में है एशिया का सबसे बढ़ा लैपटॉप मार्केट, किलो के भाव मिलते हैं लैपटॉपइंडिया में है एशिया का सबसे बढ़ा लैपटॉप मार्केट, किलो के भाव मिलते हैं लैपटॉप

मीडियम स्किल्ड और हाई-स्किल्ड जॉब्स बढ़ेंगी-

मीडियम स्किल्ड और हाई-स्किल्ड जॉब्स बढ़ेंगी-

HfS रिसर्च ने कहा है कि ऑटोमेशन के कारण सिर्फ लो-स्किल्ड वाली जॉब्स पर ही घटेंगी। वहीं मीडियम स्किल्ड और हाई-स्किल्ड जॉब्स की संख्या में क्रमश: एक लाख और 1।9 लाख की बढ़ोतरी होगी।

 Oreo में आया बग, एंड्रॉइड अपडेट से पहले जान लें ये Oreo में आया बग, एंड्रॉइड अपडेट से पहले जान लें ये

कंपनियों में बढ़ा रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन का चलन-

कंपनियों में बढ़ा रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन का चलन-

HfS रिसर्च फर्म की रिपोर्ट में कहा गया कि IT कंपनियां रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) और आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस (AI) को तेजी से अपना रही हैं। इसके चलते लो-स्किल्ड जॉब्स की संख्या में यह कमी देखने को मिल रही है।

Video : स्मार्टफोन तो बहुत इस्तेमाल कर लिया, अब स्मार्ट क्लॉथ का है जमानाVideo : स्मार्टफोन तो बहुत इस्तेमाल कर लिया, अब स्मार्ट क्लॉथ का है जमाना

5 साल में चुनौतीपूर्ण होंगी स्थिती-

5 साल में चुनौतीपूर्ण होंगी स्थिती-

HfS रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनियां अभी अपने सर्विस कॉन्ट्रैक्ट पर रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन से पड़ने वाले असर का पता लगा रही हैं। कंपनियां अभी इस बदलाव के लिए खुद को तैयार करने पर ध्यान दे रही हैं। उनका मानना है कि 5 साल तक तो वे स्थिति को संभाल सकती हैं, उसके बाद स्टाफ पर पड़ने वाला असर ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा।

एंटी स्पैम ऐप इंस्टॉल करने से ऐपल का इंकार, अब क्या फैसला लेगी सरकारएंटी स्पैम ऐप इंस्टॉल करने से ऐपल का इंकार, अब क्या फैसला लेगी सरकार

 
Best Mobiles in India

English summary
Automation to eat away almost 7 lakh jobs in Indian IT. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X