अब DSLR जैसे फ़ोटो क्लिक कर पाएंगे मोबाइल पर भी, बस करना होगा यह काम

|

फोटोग्राफी का शौक रखने वाले बहुत दे यूजर्स ऐसे है जो DSLR कैमरा नहीं खरीद सकते क्योंकि इसके लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता। लेकिन अब आप मोबाइल से भी डीएसएलआर जैसी फोटोग्राफी (Mobile Photography) कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा पैसा जरूर खर्च करना होगा। तो आइए आज हम आपको बताते हैं मोबाइल फोटोग्राफी के लिए कुछ बेस्ट टिप्स।

अब DSLR जैसे फ़ोटो क्लिक कर पाएंगे मोबाइल पर भी, बस करना होगा यह काम

अब DSLR जैसे फ़ोटो क्लिक कर पाएंगे मोबाइल पर भी, बस करना होगा यह काम

यदि आप भी फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और नए-नए है तो आप बिना DSLR के अच्छी Photography करने के लिए हमने नीचे टिप्स शेयर किए है, जिसकी मदद से आप मोबाइल फोटोग्राफी के प्रो बन सकते हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं इन टिप्स पर:

अच्छे कैमरा वाला मोबाइल फोन खरीदें

सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छा खासा कैमरे वाला स्मार्टफोन होना चाहिए। तो आप अपने बजट के अनुसार किसी भी ब्रांड का बढ़िया कैमरा डिपार्टमेंट वाला मोबाइल फोन को खरीद लें। आप Samsung, OnePlus या किसी अन्य ब्रांड का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

मोबाइल लेंस खरीदें

इसके बाद अब आपको एक बढ़िया मोबाइल लेंस खरीदना होगा। आज मार्केट में कई सारे मोबाइल लेंस मौजूद है जिनको खरीदकर आप DSLR जैसे फोटोज क्लिक कर सकते हैं।

आप चाहें तो Amazon से या अन्य ईकॉमर्स स्टोर से बढ़िया मोबाइल लेंस खरीद सकते हैं।

मोबाइल लेंस (Mobile Lens) के मार्केट में Apexel और Signi कई सारी वैरायटी में लेंस पेश करता है जिसकी कीमत भी ठीक है और यूजर्स भी बहुत पसंद करते हैं। तो आप Apexel या अन्य ब्रांड का कोई लेंस खरीद सकते हैं।

अब DSLR जैसे फ़ोटो क्लिक कर पाएंगे मोबाइल पर भी, बस करना होगा यह काम

अगर आप बर्ड्स की फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो Apexel कई सारे बर्ड्स के लिए अलग से मोबाइल लेंस देता है, जिससे कस्टमर्स DSLR जैसी फोटोग्राफी कर सकते हैं और वीडियो शूट कर सकते हैं।

बेसिक Lightroom जरूर सीखें

फोटोग्राफर बनने के साथ आपको Lightroom ऐप का भी थोड़ा बहुत नॉलेज होना चाहिए क्योंकि Row फोटो और एडिट किये हुए फोटो काफी अलग दिखते हैं और यूजर्स एडिटेड इमेज से बहुत ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं। तो आपको लाइटरूम का थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए।

अब आप अपने पसंदीदा फोटोज को मोबाइल पर ही DSLR जैसे क्लिक कर सकते हैं। अगर आप भारी स्मार्टफोन यूज करके लेंस से फोटोग्राफी करेंगे तो DSLR और मोबाइल फोटोग्राफी में कोई अंतर नहीं दिखेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Become Mobile Photographer With This Amazing Gadget

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X