15,000 रुपए में दमदार बैटरी और कैमरा के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन

By Neha
|

जब भी हम कोई फोन खरीदने का सोचते हैं, तो मार्केट में मौजूद ढेरों ऑप्शन के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो सबसे पहले ये ध्यान दीजिए कि आप जो स्मार्टफोन खऱीदना चाहते हैं, उसमें क्या फीचर प्रमुखता से होना चाहिए। जैसे आप अच्छे कैमरा के साथ स्मार्टफोन लेना चाहते हैं या फोन बैटरी सेंट्रिक हो या फिर फोन में रैम और प्रोसेसर आपकी जरूरत है। साथ ही आप कितने रुपए के अंदर स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं, ये भी बजट बना लें।

15,000 रुपए में दमदार बैटरी और कैमरा के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन

यहां हम आपको 15,000 रुपए के अंदर दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

पढ़ें- Jio यूजर्स को दोहरा झटका, कंपनी ने 4जी इंटरनेट स्पीड की स्लो

Coolpad Cool Play 6- कीमत 14,999 रुपए

Coolpad Cool Play 6- कीमत 14,999 रुपए

कूल प्ले 6 कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन है। यह फोन इन दिनों सबसे अधिक डिमांड वाले फीचर, डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। कूलपैड कूल प्ले 6 स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल का है। इस फोन में कंपनी ने 1.4GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया है। इस फोन की दमदार रैम 6जीबी की है। कूल प्ले 6 स्मार्टफोन 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है जिसकी मदद से फोन की मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो कूलपैड का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है। कंपनी की मानें तो इस फोन पर दिसंबर 2017 तक एंड्रायड 8.0 अपडेट भी मिल जाएगा। अब बात करते हैं फोन के खास फीचर की जो है इसका डूअल रियर कैमरा। कूल प्ले 6 में दो 13 मेगापिक्सल सेंसर f/2.0 अपर्चर, डूअल टोन, डूअल एलईड फ़्लैश और HDR सपोर्ट के साथ दिए गए हैं। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल सेंसर का है। रैम, कैमरा और प्रोसेसर की तरह ही इस फोन की बैटरी भी दमदार है। इस फोन में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी दी है, कंपनी की मानें तो यह 4500mAh बैटरी की परफॉरमेंस देगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और यूएसबी टाइप सी दिया गया है।

Lenovo K8 Note- कीमत 12,999 रुपए

Lenovo K8 Note- कीमत 12,999 रुपए

लिनोवो के8 नोट में स्‍टॉक एंड्रायड दिया गया है। फोन में 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1080p रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, साथ में 178 डिग्री का व्‍यूइंग एगल आपको मिल जाएगा। फ्रंट में oleophobic कोटिंग दी गई है। फोन को बनाने में 5000 एल्‍यूमीनियम का प्रयोग किया गया है जो न सिर्फ मजबूत है बल्‍कि काफी ड्यूरेबल भी है। लिनोवो K8 Note में डेका कोर मीडियाटेक हीलियो एक्‍स 20 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 3 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्‍शन के साथ आजा है इसके साथ इसमें 32 जीबी और 64 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन भी मिलेगा अगर आप और मैमोरी बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है। इसकी बैटरी क्षमता 4000 एमएएच है जिसे टर्बो चार्ज की मदद से फास्‍ट चार्ज कर सकते हैं। एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ओएस के साथ स्‍टॉक एंड्रायड यूजर एक्‍सपीरियंस को और बेहतर बनाता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्युल रियर कैमरे लगे हुए हैं जिसमें पहला 13 मेगापिक्‍सल का और दूसरा 5 मेगापिक्‍सल का है। इस तरह से ये किसी भी फोटो में शॉर्पनेस के साथ ज्‍यादा क्‍लियरिटी देता है। फ्रंट कैमरे में f/2.0, प्रो मोड, ब्‍यूटीफाई मोड के साथ वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो कम रोशनी में बेहतर फोटो क्‍वालिटी देता है।

Xiaomi Mi Max 2- कीमत 12,999 रुपए

Xiaomi Mi Max 2- कीमत 12,999 रुपए

मी मैक्स 2 स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, इस फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो कि 1080पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में एंड्रायड नॉगट पर आधारित MIUI 8 दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह MIUI 9 में अपग्रेड हो जाएगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम है और यह 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। श्याओमी का यह फोन 5,300mAH बैटरी पॉवर दी गई है। कंपनी की मानें तो यह दमदार बैटरी दो दिनों का बैटरी लाइफ दे सकती है। यह फोन एक सिंगल चार्ज पर 57 घंटों तक चलेगा। मी मिक्स 2 31 दिनों का स्टैंड बाय टाइम देता है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो कि f/2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, डूअल LED फ़्लैश के साथ आता है। इस फोन से 4K रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

 

Nubia N1- कीमत 11,999 रुपए

Nubia N1- कीमत 11,999 रुपए

नूबिया ज़ी11 4जी LTE जबकि नूबिया एन1 4जी VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। दोनों फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे इनकी इंटरनल स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। ज़ेडटीई का नूबिया एनज़ी11 स्मार्टफोन 6जीबी की दमदार रैम के साथ आता है। इसके साथ बेहतर परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है, जो कि इसके रियर पैनल पर है। नूबिया एनज़ी11 एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जिसका एक सिम स्लॉट नैनो सिम और दूसरा स्लॉट सिम या माइक्रोएसडी कार्ड, किसी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी 2.5 डी डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इसका रियर कैमरा 16मेगापिक्सल का है, जो कि ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश के साथ आता है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। ज़ेडटीई का नूबिया एन1 स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा, जो कि 401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी का है। इसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। नूबिया एन1 में 5000 mAh बैटरी दी गई है, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। जो 0.2 सेकंड के कम समय में स्क्रीन अनलॉक कर देता है। कंपनी के दोनों फोन में 64जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसका सेल्फी कैमरा भी 13मेगापिक्सल का है। जो कि यकीनन शानदार सेल्फी देगा। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट है।

Xiaomi Redmi Note 4- कीमत 12,999 रुपए

Xiaomi Redmi Note 4- कीमत 12,999 रुपए

श्याओमी रेड्मी नोट 4 मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित एमआईयूआई 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम8953 ऑक्टा कोर एसओसी प्रोसेसर है, इसके साथ ग्राफ़िक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है, जिसमें दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट के लिए यूज किया जा सकता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक स्पेस बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.5डी कर्व ग्लास के साथ आएगी। फोन में 13मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी 4100mAh पॉवर की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best camera and battery smartphone under 15000 in October 2017. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X