इससे सस्ता कुछ नही, ऐपल Macbook Air केवल 45,000 रु में

By Agrahi
|

क्या आपको एक नए लैपटॉप की जरुरत है, या आप नया लैपटॉप लेने के मूड में हैं? यदि हां, तो लीजिए सही समय आ गया है। भारत के फेस्टिव सीजन के सेलिब्रेशन और बढ़ाने के लिए फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और पेटीएम मॉल, सभी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बंपर ऑफर मिल रहा है।

OnePlus दिवाली सेल, सबकुछ हुआ सस्ताOnePlus दिवाली सेल, सबकुछ हुआ सस्ता

इससे सस्ता कुछ नही, ऐपल Macbook Air केवल 45,000 रु में

वैसे तो यह ऑफर ग्राहकों को लुभाने के लिए है, लेकिन इस डील में ग्राहकों का ही फायदा है, खासकर उस डील में जो मैकबुक एयर 13 इंच लैपटॉप पर दी जा रही है। इस शानदार लैपटॉप के लिए यूज़र्स को 40,000 रुपए के आस-पास ही खर्चना होगा। ऐपल मैकबुक एयर का यह price यकीनन बेहद आकर्षक है।

Inovu I7 है नया Nokia 3310 क्लोन, कीमत केवल 349 रुपएInovu I7 है नया Nokia 3310 क्लोन, कीमत केवल 349 रुपए

आम तौर पर एक अच्छा लैपटॉप 30-40 हजार रुपए के बीच आता है। ऐसे में यदि यह लैपटॉप ऐपल का हो, जो कि सबसे बड़ी और पॉपुलर ब्रांड है, तो बात ही कुछ और होगी। ऑनलाइन साइट्स यह मौका खास अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है। बता दें कि वैसे इस लैपटॉप की कीमत करीब 60,000 रुपए है।

फ्लिप्कार्ट और पेटीएम मॉल ऑफर
फ्लिप्कार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इस लैपटॉप को 47,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। यदि आपके पास SBI का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आपको 10% डिस्काउंट मिलेगा, यानी कि करीब 42,000 रुपए। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।

वहीं पेटीएम मॉल पर इस लैपटॉप को 57,995 रुपए में बेचा जा रहा है, जिस पर कई ऑफर हैं। यहां आपको 14,000 रुपए तक का कैशबैक मिलता है।

ये है लैपटॉप की खासियत
मैकबुक एयर को सबसे शानदार डिज़ाइन लैपटॉप माना जाता है। यह छोटा है और काफी लाइट है, इसके साथ ट्रेवल करना बेहद आसान है। इस लैपटॉप का एलुमिनियम बॉडी डिज़ाइन काफी स्टाइलिश दीखता है। इस में 13 इंच की डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप में Core i5 प्रोसेसर दिया गया है और यह 8जीबी रैम के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best deal of the year us here, Macbook air for rs 45000. Read more deatil in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X