डबल सेल्फी कैमरा सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स की लिस्ट

|

अगर आप ड्यूल सेल्फी कैमरा लेना चाहते हैं तो आपको फ्लगैशिप स्मार्टफोन खरीदने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें ड्यूल सेल्फी कैमरा भी है और आपके बजट में भी है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में ही बताने जा रहे हैं। आइए हम आपको इन फोन्स के बारे में बताते हैं।

डबल सेल्फी कैमरा सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स की लिस्ट

OnePlus Nord

वनप्लस के ये स्मार्टफोन एक पॉकेट फ्रेंडली फोन है। हाल ही में इस फोन को लॉन्च किया गया है। कम बजट में इसमें आपके कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। ये वनप्लस का पहला ऐसा फोन है जिसमें दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। भारत में वनप्लस नॉर्ड की कीमत 24,999 रुपए है। अगर ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरीकैमरा सेंसर है।

Oppo F17 Pro

ये इस लिस्ट का सबसे नया फोन है। जिसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। दोनों सेंसर एफ/2.4 लेंस के साथ आते हैं। ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 22,990 रुपये है।

Realme 6 Pro

रियलमी 6 प्रो को इसी साल मार्ट में पेश किया गया था। इसकी खासियत भी इसका ड्यूल फ्रेंट कैमरा सेटअप है।रियलमी 6 प्रो में डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप है। यहां 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 प्राइमरी सेंसर प्लेस्ड है। जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ ही सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है जो अल्ट्रा-वाइड एंगल से लैस है। रियलमी 6 प्रो को 16,999 रुपए की किफायती कीमत के साथ पेश किया गया था।

Poco X2

पोको एक्स2 चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी की सबब्रांड पोको का स्मार्टफोन है और रियलमी 6 प्रो का कॉम्पिटीटर है। इसमें भी ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप मैजूद है। जिसका 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। पोको एक्स2 के 6 जीबी, 64 जीबी वेरियंट की कीमत 17,499 रुपए है।

Realme X3 / Realme X3 SuperZoom

लिस्ट में रियलमी एक्स 3 भी शामिल है। ये फोन भी अन्य लिस्टेड स्मार्टफोन्स की तरह ड्यूल सेल्फी कैमरा से लैस है। इस फोन को पिछले महीने की पेश किया गया है। रियलीम एक्स3 में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। भारत में रियलमी एक्स3 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प को 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Realme X3 SuperZoom Edition

Realme ने रियलमी एक्स3 के साथ Realme X3 SuperZoom Edition को भी लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा है। लेकिन इसका कैमरा सेटअप रिलयमी एक्स3 से ज़्यादा बेहतर है। इसकी कीमत यूं तो 30,000 रुपए है लेकिन फेस्टिव सीज़न की सेल में इसे 23,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno3 Pro

ओप्पी रेनो3 प्रो के ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 44 मेगापिक्सल है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। अगर कीमत की बात करें तो इसकी बेस वेरियंट की कीमक 29,990 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to get a dual selfie camera then you do not need to buy a Flugaship smartphone. Because there are many smartphones which have dual selfie camera and are also in your budget. Today we are going to tell you about some such smartphones only. Let us tell you about these phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X