फोन में फोटो एडिट करने की बेस्‍ट फ्री एंड्रायड एप्‍लीकेशन

|

गूगल का एंड्रायड प्‍ले स्‍टोर एप्‍लीकेशनों का समंदर है जो भी एप्‍लीकेशन चाहिए बस अपनी जीमेल आईडी से गूगल प्‍ले में लॉगइन करिए और जो भी एप्‍लीकेशन चाहिए उसे इंस्‍टॉल कर लीजिए। प्‍ले स्‍टोर में फ्री और पेबल दोनों तरह की एप्‍लीकेशनें उपलब्‍ध हैं।

 

पढ़ें: यूट्यूब में सबसे ज्‍यादा देखा गया अरविंद केजरीवाल का वीडियो

इन्‍हीं में से हम आपके लिए आज कुछ फोटो एडीटिंग एप्‍लीकेशन लाए हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो में ढेर सारे इफेक्‍ट दे सकते हैं उन्‍हें क्रॉप कर साइज सेट कर सकते हैं साथ ही उन्‍हें सोशल नेटवर्किंग साइटों में शेयर भी कर सकते हैं। तो आईए देखते हैं कुछ फ्री एंड्रायड स्‍मार्टफोन के लिए फोटो एडीटिंग एप्‍लीकेशनें।

PicsArt

PicsArt

पिक्‍स आर्ट इमेज़ एडीटर ऐप में ढेर सारें फीचर दिए गए है साथ में आप अपनी तस्‍वीरों को कई सोशल प्‍लेटफार्म में शेयर भी कर सकते हैं। पिक्‍स आर्ट ऐप में कई फिल्‍टर और इफेक्‍ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आप अपनी तस्‍वीरों में कई आकर्षक बॉडर और फ्रेम भी दे सकते हैं।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Pixlr

Pixlr

पिक्‍सल ऑनलाइन फोटो एडीटिंग की सबसे पॉपुलर साइट है जिसे पीसी के साथ यूजर अपने एंड्रायड फोन में इंस्‍टॉल कर फोन में फोटो एडीटिंग और इफेक्‍ट दे सकते हैं। इसके अलावा फोन एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपना डेटा क्‍लाउड में भी सेव कर सकते हैं।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Cymera image editor app
 

Cymera image editor app

सिमेरा इमेज एडीटर एप्‍लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके आपको काफी मज़ा आएगा क्‍योंकि इसमें पिक्‍सल जैसे सभी फील्‍टर दिए गए साथ ही आप अपनी तस्‍वीरों में कई तरह के बॉडर दे सकते हैं। फोटो को फोन की मैमोरी में सेव किया जा सकता है।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Camera360 Ultimate

Camera360 Ultimate

कैमरा 360 अल्‍टीमेट में आप फोटो खींचने से पहले की अपनी पसंद का इफेक्‍ट दे सकते हैं। ऐप में दिए गए ऐप सेक्‍शन के अंदर जा कर आप चाहें तो अपनी खुद की सेलफाइ भी खींच सकते हैं। ऐप को अपने सोशल नेटवर्किंग एकाउंट से लिंक करके आप अपनी फोटो शेयर कर सकते हैं।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Photoshop Express Editor

Photoshop Express Editor

फोटोशॉप तो इमेज एडीटिंग के क्षेत्र का जाना माना नाम है। गूगल प्‍ले से आप अपने स्‍मार्टफोन में फोटोशॉप एक्‍सप्रेस एडीटर एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करके न सिर्फ अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें मल्‍टीटच गैश्‍चर, ग्रेन कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Photo Editor by Aviary

Photo Editor by Aviary

अवेरी फोटो एडीटर में कई आकर्षक एडीटिंग फीचर दिए गए हैं इसमें आप रेड आई इफेक्‍ट, दातों को सफेद करने के अलावा स्‍टीकर और फिल्‍टर का प्रयोग कर सकते हैं। हालाकि इसमें इंस्‍ट्राग्राम की तरह फिल्‍टर नहीं दिए गए हैं लेकिन ये आपकी तस्‍वीरों को खूबसूरत बनाने में काफी मदद करेगा।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Cupslice Photo Editor

Cupslice Photo Editor

कपस्‍लाइस फोटो एडीटर साइज में थोड़ा हैवी जरूर है लेकिन इसमें 50 अलग-अलग तरह के इफेक्‍ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कई स्‍टीकर भी दिए गए है, एप्‍लीकेशन को प्रयोग करना बेहद आसान है।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X