दिल्ली वालों के लिए ये हैं बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, 350GB डाटा और 100Mbps स्पीड

By Agrahi
|

आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हों इंटरनेट की जरूरत आपको कभी भी कहीं भी पड़ सकती है. आज के दौर में यह बेहद जरुरी है. घर पर रहे हैं या बाहर, हाउस वाइफ हों या वर्किंग वीमेन, इंटरनेट सभी के लिए जरुरत बन चुका है. 24 घंटे हमारे काम इंटरनेट की मदद से होते हैं ऐसे में हाईस्पीड और अधिक डाटा होना बेहतर है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में फ़िलहाल इंटरनेट की हाईस्पीड 18एमबीपीएस के आस-पास है. 122 देशों में भारत का नंबर 109 है, तो इसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत अभी स्पीड के मामले में कितना पीछे है. ऐसे में अपने लिए बेस्ट प्लान चुनना भी एक टास्क है.

दिल्ली वालों के लिए ये हैं बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, 350GB डाटा और 100Mbps स्पीड

आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे प्लान की जो दिल्ली वालों के लिए बेस्ट हैं. ये हैं कुछ बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान जो दिल्ली वाले इस्तेमाल कर सकते हैं. इन प्लान को ऑफर कर रही है Act फाइबरनेट वो भी खास दिल्ली के लिए. तो चलिए एक नजर डालते हैं जो जानते हैं क्या हैं ये प्लान और आप अपने चुन सकते हैं बेस्ट प्लान.

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

ACT Bronze

कीमत : 999 रुपए

दिल्ली वालों के लिए ACT के ब्रॉडबैंड प्लान में सबसे पहले बात करते हैं 999 रुपए के प्लान की जो मेरा फेवरेट प्लान है. इस 999 रुपए के प्लान में यूज़र्स को 350GB का डाटा मिलता है और प्लान में 100 Mbps की डाटा स्पीड दी गई है जो कि कमाल है, हालांकि इतनी स्पीड आपको मिल नहीं पाती है. लेकिन ACT का फाइबरनेट सबसे तेज माना जाता है. यह एक मंथली प्लान है और 350 GB डाटा का इस्तेमाल आप अपने लैपटॉप, फोन और अन्य डिवाइस पर भी कर सकते हैं.

ACT Silver

कीमत : 1199 रुपए

सिल्वर प्लान में आपको पे करने होंगे 1199 रुपए और इस प्लान में आपको मिलेगा 500 GB इंटरनेट डाटा. इस इंटरनेट का इस्तेमाल आप पूरे महीनेभर तक का सकते हैं. इस प्लान में आपको जो स्पीड कंपनी ऑफर कर रही है वो 100 Mbps की है. वहीं जब पोस्ट FUP स्पीड इस प्लान में 512kbps की है.

ACT Gold

कीमत : 1499 रुपए

एक्ट का प्लान गोल्ड ऐसे ही कई सारे बेनेफिट्स के साथ आता है. इस प्लान में 1499 रुपए आपको पे करने होंगे. यह प्लान 125 Mbps स्पीड में इंटरनेट ऑफर करता है. इसमें आपको मिलेगा 750 GB इंटरनेट डाटा. यह भी कंपनी का एक मंथली प्लान है, जिसका इस्तेमाल आप पूरे महीने भर कर सकते हैं.

ACT Platinum

कीमत : 1999 रुपए

यदि आपको अधिक डाटा चाहिए तो आप ACT के इस प्लान को ले सकते हैं. अपने इस प्लान में ACT 1999 रुपए में 1000GB डाटा दे रहा है. यह एक मंथली प्लान है, यानी कि एक महीने के लिए 1000 GB डाटा आपको मिलेगा जो कि काफी ज्यादा है. इस प्लान में स्पीड 150 Mbps है. वहीं पोस्ट FUP आपको स्पीड 1 Mbps की मिलेगी.

ACT Phenomenal

कीमत : 4999 रुपए

ACT का यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो पूरा दिन कई सारे डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट रखते हैं. इसमें आपको मिलेगा 2500 GB डाटा मिलेगा. इसमें 150 mbps स्पीड दी गई है. यह प्लान पोस्ट FUP आपको 2 एमबीपीएस स्पीड में मिलेगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
Best broadband plans for Delhi people. These are some amazing broadband plans in Delhi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X