Holi Offer : स्मार्टफोन पर मिल रहा है 50% तक डिस्काउंट

|

फेस्टिवल सीजन आते ही लोग खरीदारी में लग जाते हैं। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए न सिर्फ ऑफलाइन बल्कि ऑनलाइन सेलर भी सेल का आयोजन करने लगते हैं। इन सेल में यूजर्स डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ कई सारे प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं।

अगर आप स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो आपके पास बंपर डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन खऱीदने का मौका है। दरअसल कई ई-कॉमर्स वेबसाइट होली फेस्टिवल पर स्मार्टफोन पर 47 परसेंट तक डिस्काउंट दे रही हैं। इन ऑफर्स में पॉपुलर ब्रांड मोटोरोला, शाओमी, हॉनर और लिनोवो जैसे स्मार्टफोन भी शामिल हैं।

Holi Offer : स्मार्टफोन पर मिल रहा है 50% तक डिस्काउंट

पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने भी अपने कस्टमर्स के लिए प्रीमियम हैंडसेट पर 15000 रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन पर उपलब्ध डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में।

Honor 8 Lite 4GB (Black, 64GB) 45 परसेंट डिस्काउंट-
 

Honor 8 Lite 4GB (Black, 64GB) 45 परसेंट डिस्काउंट-

हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलक वेरिएंट में पेश किया गया था। ऑनर 8 लाइट स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में इसके साथ ईएमयूआई 5.0 भी दिया है, इस अपडेट के साथ यह कंपनी पहला स्मार्टफोन है। ईएमयूआई 5.0 को खास एंड्रायड नॉगट को एन्हांस करने के लिए बनाया गया है। जिससे फोन कि परफॉरमेंस बेहतर हो सके। ऑनर का नया स्मार्टफोन ऑक्टा कोर किरिन 655 प्रोसेसर के साथ आता है। इस प्रोसेसर के साथ फोन में ग्राफ़िक्स के लिए माली टी830 एमपी2 दिया है। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं, फोन की रैम 4जीबी और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ऑनर 8 लाइट 12एमपी के रियर कैमरा के साथ आएगा, जिसमें एलईडी फ़्लैश और बीएसआई सीएमओएस सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा 8एमपी सेल्फी कैमरा का है, जो 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फोन से सेल्फी और ग्रुफीज कैप्चर की जा सकती है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 8 लाइट 4जी VoLTE कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स भी हैं। फोन की बैटरी 3000mAh पॉवर की है। कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटों का विडियो एंटरटेनमेंट और 93 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक देती है।

10.or G (Go Grey, 4GB) 21 परसेंट डिस्काउंट-

10.or G (Go Grey, 4GB) 21 परसेंट डिस्काउंट-

10.or G स्मार्टफोन में मेटल डिज़ाइन दिया गया है. इस फोन के रियर साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. फोन में 5.5 इंच का फुलएचडी 1080 पी IPS 2.5D पैनल दिया है, इसके साथ फोन में गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है. इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 626 एसओसी प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ है अड्रेनो 506 GPU जो कि बेहतर ग्राफ़िक्स के लिए काम आता है. इस फोन के दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे जो कि 3जीबी रैम और 4जीबी रैम है, फोन में 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन हैं. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाकर 256जीबी तक किया जा सकता है. फोन की खासियत है 4000mAh बैटरी है, यह फोन एंड्रायड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है. इस डिवाइस में कंपनी का कहना है कि एंड्रायड 8.0 oreo अपडेट भी दिया जा सकता है.

Honor 8 (Pearl White, 4GB RAM + 32 GB Memory) परसेंट डिस्काउंट-

Honor 8 (Pearl White, 4GB RAM + 32 GB Memory) परसेंट डिस्काउंट-

हॉनर 8 में 5.2 इंच फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया है, जो (1920 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। अपर्चर एफ/2.4 के साथ फ्रंट कैमरा 8 मैगापिक्सल का है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर व इंफ्रारेड सेंसर है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू है। 4 जीबी रैम से लैस इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। हॉनर का यह प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है। हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के साथ हॉनर के इस स्मार्टफोन में वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।

Moto G5s (Lunar Grey, 32GB) 28 परसेंट डिस्काउंट-

Moto G5s (Lunar Grey, 32GB) 28 परसेंट डिस्काउंट-

मोटो G5S के स्पेसिफिकेश की बात करें, तो इसमें 5.2 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है और इसमें गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी जाएगी। इस फोन में 1.4GHz 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 एसओसी प्रोसेसर होगा। इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी होगी, जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। Moto G5S स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। डूअल एलईडी फ़्लैश और फुलएचडी 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस फोन में 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2 और 3000mAh बैटरी है, इस फोन में टर्बो चार्जिंग भी दी गई है।

Sony Xperia R1 Plus Dual (Black) 22 परसेंट डिस्काउंट-

Sony Xperia R1 Plus Dual (Black) 22 परसेंट डिस्काउंट-

सोनी एक्सपीरिया R1 प्लस में 5.2 inch की HD TFT डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280*720 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 2.5D ग्लास के साथ आता है। दोनों ही फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया है। एक्स्पीरिया आर1 प्लस में 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडीकार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। सोनी के इस बजट फोन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। कैमरे ऑटोफोकस, एक्सीमोर सोनी सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ आता हैं। दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे दिया है। पावर के लिए इस फोन में 2620 एमएएच की बैटरी दी गई है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर जीपीआरएस/ एज, 3जी, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए हैं।

Gionee A1 (Black, 64GB) 45 परसेंट डिस्काउंट-

Gionee A1 (Black, 64GB) 45 परसेंट डिस्काउंट-

स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दें तो जियोनी ए1 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी 1080पी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर है, जिसके साथ फोन में दिया है 4जी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज। फोन की इंटरनल मैमोरी को एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। जियोनी ए1 स्मार्टफोन 16एमपी के शानदार कैमरा क्वालिटी वाले सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस फोन में 13एमपी का रियर कैमरा है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। जियोनी ए1 में डूअल सिम, 4जी LTE, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए हैं। जियोनी के इस स्मार्टफोन की खास बात इसकी बैटरी भी है, जो कि 4010mAh पॉवर की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best Holi offers me amazon par mid-range smartphones par 50 percent discount mil raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X