सेकेंड हैंड गैजेट खरीदना हैं तो यहां से खरीदें ?

|

ग्रे-मार्केट का भारत के इलेक्‍ट्रॉनिक बाजार के 50 प्रतिशत हिस्‍सा है, जिसमें आपको लगभग हर तरह के गैजेट 25 से लेकर 50 प्रतिशत कम दामों में मिल जाएंगे। ग्रे-मार्केट यानी ऐसा बाजार में जहां पर आप सेकेंड हैंड से लेकर नए गैजेट कम दामों में खरीद सकते हैं। हर शहर में एक ग्रे मार्केट होती है। आप सोंच रहे होंगे आखिर नए गैजेट ग्रे मार्केट में कम दामों में कैसे मिल सकते हैं। इसके पीछे कई कारण है, सबसे पहला यहा पर आप जो भी गैजेट खरीदते हैं उसमें वैट नहीं लगता क्‍योंकि ये बिना किसी स्‍लिप या फिर वारंटी और गारंटी के मिलते हैं।

पढ़ें: कैसे खेलें एक्शन से भरपूर क्रिश 3 वीडियो गेम ?

ग्रे-मार्केट में ज्‍यादा गैजेटों की पैकिंग तो असली जैसी रहती है लेकिन अगर आप जानकार नहीं हैं तो नई पैकिंग में आपको पुराना सामान भी मिल सकता है। सीधे शब्‍दों में कहें तो ग्रे मार्केट से आप जो भी गैजेट खरीदते हैं वो या तो चोरी छिपे लाए जाते हैं या फिर पुराने गैजेटों को फिर से रिपेयर करके बेंचा जाता है, इसका मतलब ये नहीं कि यहां से कोई भी मोबाइल, लैपटॉप या फिर सभी गैजेट बैकार होते हैं। बस जब भी ग्रे मार्केट से कोई सामान खरीदे उसकी पूरी जांच पड़ताल कर लें। तो आइए देखते हैं भारत में कहां कहां पर ग्रे मार्केट है जहां से आप मोबाइल, लैपटॉप और दूसरे गैजेट खरीद सकते हैं।

दिल्‍ली
दिल्‍ली में नेहरू प्‍लस, लाजपत राय मार्केट, पालिका बाजार पॉपुलर ग्रे मार्केट हैं जहां पर आपको सभी गैजेट मिल जाएंगे। इनमें से नेहरू प्‍लेस भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर मार्केट है। वहीं पालिका बाजार में कम कीमत के प्रोडेक्‍ट खरीदे जा सकते हैं। ये सभी मार्केट दिल्‍ली शहर के बीच में बनी हुई हैं। अभी हाल ही में दिल्‍ली की ग्रे मार्केट में एप्‍पल का आईफोन 5एस 1 लाख रुपए में भारत में लांच होने से पहले ही मिल रहा था।

बैंगलौर
बैंगलौर में नेशनल मार्केट यहां की सबसे बड़ी ग्रे मार्केट है जहां पर आपको हर तरह की पाइरेटेड डीवीडी और दूसरे एसेसरीज मिल जाएगी। ये बैंगलोर की एकलौती ग्रे मार्केट हैं जहां पर आपको सभी गैजेट मिल जाएगी लेकिन यहां पर जाने से पहले किसी जानकार को अपने साथ जरूर ले जाएं।

मुबंई
सपनों के शहर मुंबई में हीरा पन्‍ना शापिंग सेंटर, लेमिंगटन रोड और मनीष मार्केट बड़ी ग्रे मार्केट हैं जहां पर आपको थोड़ा मोल भाव करने पर कई लेटेस्‍ट गैजेट कम दामों में मिल जाएंगे। हीरा पन्‍ना ग्रे मार्केट हाजी अली के काफी नजदीक है जहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं।

चैन्‍नई
चैन्‍नई में बर्मा बाजार सबसे पॉपुलर ग्रे मार्केट है जहां पर कम कीमत में डीवीडी और दूसरे इलेक्‍ट्रॉनिक के साथ घरेलू हाउसहोल्‍ड आईटम आपको मिल जाएंगे बर्मा ग्रे मार्केट पैरी कार्नर के पास बनी हई है।

कोलकाता
कोलकाता में चादनीं चौक बड़ी ग्रे मार्केट है जहां पर फोन, कैमरा, हार्डवेयर के साथ कई दूसरे सॉफ्वेयर भी खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा मेट्रोगली भी कोलकाता में सेकेंड हैंड गैजेट की बड़ी मार्केट है।

पढ़ें: 10 सबसे ज्‍यादा मेगापिक्‍सल वाले कैमरा स्‍मार्टफोन हैं ये

Delhi

Delhi

दिल्‍ली में नेहरू प्‍लस, लाजपत राय मार्केट, पालिका बाजार पॉपुलर ग्रे मार्केट हैं जहां पर आपको सभी गैजेट मिल जाएंगे। इनमें से नेहरू प्‍लेस भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर मार्केट है। वहीं पालिका बाजार में कम कीमत के प्रोडेक्‍ट खरीदे जा सकते हैं। ये सभी मार्केट दिल्‍ली शहर के बीच में बनी हुई हैं। अभी हाल ही में दिल्‍ली की ग्रे मार्केट में एप्‍पल का आईफोन 5एस 1 लाख रुपए में भारत में लांच होने से पहले ही मिल रहा था।

Bangalore

Bangalore

बैंगलौर में नेशनल मार्केट यहां की सबसे बड़ी ग्रे मार्केट है जहां पर आपको हर तरह की पाइरेटेड डीवीडी और दूसरे एसेसरीज मिल जाएगी। ये बैंगलोर की एकलौती ग्रे मार्केट हैं जहां पर आपको सभी गैजेट मिल जाएगी लेकिन यहां पर जाने से पहले किसी जानकार को अपने साथ जरूर ले जाएं।

Mumbai

Mumbai

सपनों के शहर मुंबई में हीरा पन्‍ना शापिंग सेंटर, लेमिंगटन रोड और मनीष मार्केट बड़ी ग्रे मार्केट हैं जहां पर आपको थोड़ा मोल भाव करने पर कई लेटेस्‍ट गैजेट कम दामों में मिल जाएंगे। हीरा पन्‍ना ग्रे मार्केट हाजी अली के काफी नजदीक है जहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं।

Chennai

Chennai

चैन्‍नई में बर्मा बाजार सबसे पॉपुलर ग्रे मार्केट है जहां पर कम कीमत में डीवीडी और दूसरे इलेक्‍ट्रॉनिक के साथ घरेलू हाउसहोल्‍ड आईटम आपको मिल जाएंगे। बर्मा ग्रे मार्केट पैरी कार्नर के पास बनी हई है।

Kolkata

Kolkata

कोलकाता में चादनीं चौक बड़ी ग्रे मार्केट है जहां पर फोन, कैमरा, हार्डवेयर के साथ कई दूसरे सॉफ्वेयर भी खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा मेट्रोगली भी कोलकाता में सेकेंड हैंड गैजेट की बड़ी मार्केट है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X