500 रुपए में कौन सा पोस्टपेड प्लान देता है सबसे ज्यादा फायदा, यहां जानें

|

टेलीकॉम कंपनियां अपने पुराने सब्सक्राइबर्स को बनाए रखने और नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ने के लिए हर रोज नए ऑफर पेश कर रही हैं। कुछ समय पहले तक ये कंपनियां अपने प्रीपेड यूजर्स पर ही फोकस कर रही थीं, लेकिन अब कंपनियां अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी ऑफर पेश कर रही हैं। कई टेलीकॉम कंपनियां अपने पोस्टपेड यूजर्स को बिलिंग साइकिल में बचे डेटा को अगले महीने इस्तेमाल करने के लिए कैरीफॉरवर्ड करने सुविधा देती हैं।

500 रुपए में कौन सा पोस्टपेड प्लान देता है सबसे ज्यादा फायदा, यहां जानें

लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां जैसे बीएसएनएल, एरयरटेल, आइडिया, वोडाफोन और जियो अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 500 रुपए के पोस्टपेड प्लान पेश कर चुकी हैं।

यहां हम इन सभी कंपनियों के पोस्टपेड प्लान की तुलना कर ये जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सी कंपनी अपने यूजर्स को सबसे ज्यादा बैनेफिट्स दे रही है।

499 रुपए का एयरटेल इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान-

499 रुपए का एयरटेल इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान-

एयरटेल एयरटेल

499 रुपए का बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान-

499 रुपए का बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान-

बीएसएनएल बीएसएनएल

499 रुपए का आइडिया निर्वाण पोस्टपेड प्लान-

499 रुपए का आइडिया निर्वाण पोस्टपेड प्लान-

499 रुपए वाला आइडिया का पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड वायस कॉलिंग (लोकल, एसटीडी औऱ रोमिंग) देता है, पूरे एक महीने के लिए। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 100 लोकल, नेशनल औऱ रोमिंग एसएमएस मिलते हैं। ये प्लान अनलिमिटेड डेटा लिमिट के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 40 जीबी डेटा स्पीड में मिलेगा। इसके बाद डेटा स्पीड घट जाएगी। अनलिमिटेड डेटा का फायदा यूजर्स पूरे महीने के लिए ले सकते हैं। साथ ही इस प्लान में यूजर्स 200 जीबी डेटा तक कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं। बता दें कि पहले कंपनी 499 रुपए वाले इस प्लान में 30 जीबी डेटा देती थी। अन्य फायदों के बारे में बात करें, तो ये प्लान लेने पर यूजर्स को 4 महीनों के लिए आइडिया फोन सिक्योर सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 4 महीनों का ही आइडिया मैगजीन्स का सब्सक्रिप्शन औऱ एक साल के लिए आइडिया इन्फोटेनमेंट ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

499 रुपए का वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान-

499 रुपए का वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान-

इस प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 499 रुपए है। इसमें यूजर को पहले 30 जीबी डेटा मिलता था। प्लान अपग्रेड के बाद अब यूजर्स को इस प्लान पर यूजर को हर महीने 40 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वायस कॉलिंग (लोकल, एसटीडी औऱ रोमिंग) मिलता है।। इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने के लिए 100 लोकल, नेशनल औऱ रोमिंग एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स 200 जीबी तक डेटा अगले महीने तक कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले ऐप पर एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। साथ ही हर महीने यूजर्स को पांच मैग्जीन पर हर महीने सब्सक्रिप्शन और 4 महीने के लिए डैमेज प्रोटेक्शन मिलता है।

509 रुपए का जियो का पोस्टपेड प्लान-

509 रुपए का जियो का पोस्टपेड प्लान-

जियोजियो

Xiaomi Mi LED Smart TV 4 Short Review : Hindi
निष्कर्ष-

निष्कर्ष-

अगर आप पोस्टपेड प्लान में सबसे ज्यादा डेटा फायदा लेना चाहते हैं, तो ये साफ है कि जियो 500 रुपए के प्लान में सबसे ज्यादा 60 जीबी डेटा दे रही है। हालांकि जियो के इस प्लान में यूजर्स को एसएमएस फायदा नहीं मिलता है और इसके अलावा यूजर्स अनउपयोग डेटा को कैरी फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं। अगर आप इस सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपको आइडिया या एयरटेल पोस्टपेड प्लान चुनना चाहिए। आप अपनी जरूरत के हिसाब से नेटवर्क और प्लान चुन सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
We have brought best Rs 500 plans from Airtel, BSNL, Idea Cellular, Vodafone and Jio to help you choose the best plan for your needs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X