जुलाई 2018 : सभी टेलीकॉम कंपनियों के बेस्ट टैरिफ प्लान के बारे में यहां जानें

|

प्रायवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियों के बीच कड़ा कॉम्पिटीशन जारी है। पहले ये कॉम्पिटीशन सिर्फ प्रीपेड प्लान कैटेगिरी में शामिल था, लेकिन अब कंपनियां पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए भी हर रोज नए प्लान पेश कर रही हैं। इस कॉम्पिटीशन में एक कंपनी कोई प्लान लॉन्च करती है, तो अगले दिन दूसरी टेलीकॉम कंपनी लगभग समान फायदों और कीमत में नया पोस्टपेड प्लान पेश कर देती है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान पेश कर रही हैं।

जुलाई 2018 : सभी टेलीकॉम कंपनियों के बेस्ट टैरिफ प्लान के बारे में यहां जानें

हालांकि फिर भी सब्सक्राइवर्स को भ्रम हो जाता है कि कौन सा टैरिफ प्लान उनके लिए बेस्ट रहेगा और किस प्लान में उन्हें सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो मोबाइल में इंटनरेट इस्तेमाल करने के लिए डेटा पैक जरूर रिचार्ज कराते होंगे। यहां हम आपके लिए सभी कंपनियों बेस्ट और बजट पोस्टपेड प्लान की तुलना कर ये जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सी कंपनी अपने यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा दे रही है। आइए जानते हैं इन के बारे में।

बीएसएनएल का 499 रुपए का पोस्टपेड प्लान

बीएसएनएल का 499 रुपए का पोस्टपेड प्लान

बीएसएनएल का ये प्लान 499 रुपए में पेश किया गया है, जो 45GB कुल डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) मिलते हैं। कंपनी ने कहा कि वॉयस कॉल पर किसी तरह की लिमिट नहीं है और ये पूरी तरह अनलिमिटेड है। इसके अलावा ये प्लान 100 एसएमएस हर रोज देता है अगले बिलिंग साइकिल तक। ये एसएमएस लोकल और नेशनल होते हैं।

एयरटेल का 399 रुपए और 499 रुपए का प्लान
 

एयरटेल का 399 रुपए और 499 रुपए का प्लान

एयरटेल का 399 रुपए का माय प्लान इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान कुल 20जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान में अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और फ्री ऐड ऑन का फायदा नहीं मिलेगा। लेकिन एयरटेल टीवी सर्विस का फायदा फ्री में लिया जा सकता है। एयरटेल के 499 रुपए के प्लान की बात करें, तो रिवाइज के बाद इस प्लान में यूजर्स को कुल 40जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि रिवाइज के पहले ये प्लान 30जीबी डेटा के साथ आता था। डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) मिलेंगे। यूजर्स को रोमिंग में आउटगोइंग कॉल के लिए चार्ज किया जाएगा।

वोडाफोन का 399 रुपए का रेड पोस्टपेड प्लान

वोडाफोन का 399 रुपए का रेड पोस्टपेड प्लान

वोडाफोन ने अपना रेड पोस्टपेड प्लान अपग्रेड किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और 20 जीबी डेटा मिल रहा है। बता दें कि पहले ये प्लान 10 जीबी डेटा के साथ आता था। इसके अलावा ये प्लान डेटा रोल ऑवर स्कीम के साथ आता है, जिसमें यूजर्स 200 जीबी तक अनयूज्ड डेटा आगे ले जा सकते हैं। यानी किसी महीने कम इंटरनेट इस्तेमाल करने पर बचे हुए डेटा को आगे ले जाया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को कोई आईएसडी मिनट्स फ्री नहीं मिल रहे हैं। साथ ही ई-मैग्जिन, नेटफ्लिक्स, रेड शील्ड कवर, डिवाइस सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं भी इस प्लान पर मौजूद नहीं हैं। 499 रुपये वाले वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान में आपको 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। 699 रुपये वाला वोडाफोन पोस्टपेड प्लान 5 जीबी 4जी डेटा के साथ आएगा। और 999 रुपये वाले वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान में 4जी हैंडसेट यूज़र को 8 जीबी डेटा दिया जाएगा।

जियो का 199 रुपए का पोस्टपेड प्लान

जियो का 199 रुपए का पोस्टपेड प्लान

जियो के 199 रुपए के प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा 4 जी स्पीड पर मिलता है। ये प्लान महीने भर के बिलिंग सायकल वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 25 जीबी डेटा मिलता है। 25 जीबी डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 20 पैसा प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। डेटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल व नेशनल एसएमएस औऱ अनलिमिटेड लोकल, नेशनल व रोमिंग वॉयस कॉल मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग (आईएसडी) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी। साथ ही यूजर्स को सभी जियो ऐप पर मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को प्री एक्टिवेट इंटरनेशनल वॉयस कॉल मिलते हैं, जो 6 मिनट तक 50 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चलता है। इस प्री एक्टिवेट सर्विस में यूजर्स सिर्फ एक टैप में इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं। इस पैक में इंटरनेशनल रोमिंग कॉल्स भी पूरी तरह फ्री है।

आइडिया का 389 रुपए का पोस्टपेड प्‍लान

आइडिया का 389 रुपए का पोस्टपेड प्‍लान

आइडिया के 389 वाले प्‍लान में यूजर कसे 20 जीबी डेटा मिलता है। 389 रुपए वाला आइडिया का पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड वायस कॉलिंग (लोकल, एसटीडी औऱ रोमिंग) देता है, पूरे एक महीने के लिए। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 100 लोकल, नेशनल औऱ रोमिंग एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में बचे हुए डेटा को आगे ले जाने और इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं मिलती है। इस प्लान में आइडिया ऐप्स पर फ्री सब्सक्रिप्शन और मूवी, गेम्स, म्यूजिक पर एक्सेस मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here we are comparing best Postpaid Plans by BSNL Airtel Idea Jio and Vodafone as of July 2018.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X