मिनटों में चार्ज हो जाएंगे ये बजट स्मार्टफोन

By Agrahi
|

स्मार्टफोन के कई फीचर्स यूज़र्स की हाई डिमांड लिस्ट में होते हैं, लेकिन कई प्रायोरिटी लिस्ट में भी होते हैं. इन्हीं में से एक है फोन का बैकअप यानी दमदार बैटरी, जो फोन को पॉवर देती है.

 

अपनी फेवरेट ऐप्स में ऐसे सेव करें डाटाअपनी फेवरेट ऐप्स में ऐसे सेव करें डाटा

मिनटों में चार्ज हो जाएंगे ये बजट स्मार्टफोन

इन दिनों स्मार्टफोन बिग बैटरी के साथ जरुर लॉन्च होते हैं लेकिन हैवी यूसेज के कारण फोन की बैटरी क्यादा नहीं चल पाती है. ऐसे में बिग बैटरी के साथ ही जरुरी है फोन का क्विक चार्ज होना.

जल्द लांच होगा एचटीसी की U सीरीज़ का नया फोनजल्द लांच होगा एचटीसी की U सीरीज़ का नया फोन

आज हम जिन स्मार्टफोन की बात करने वाले हैं वो क्विक चार्ज फीचर को सपोर्ट करते हैं. इन सभी स्मार्टफोन की कीमत रुपए तक है.

Moto E4 Plus

Moto E4 Plus

कीमत 9,499 रुपए
बैटरी पॉवर में मोटोरोला के स्मार्टफोन काफी अच्छे माने जाते हैं, इसलिए हमारी इस ईस्ट की शुरुआत भी मोटोरोला के फोन से ही होती है. इस फोन में 5.5 इंच का HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है. यह फोन 2 और 3 जीबी रैम के ऑप्शन में आता है. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही यह 10W रैपिड चार्जिंग के साथ आता है.

Infinity Note 4

Infinity Note 4

कीमत 7,999 रुपए
इनफिनिटी का यह सुंदर दिखने वाला फोन 3जीबी रैम के साथ आता है. इस फोन की डिस्प्ले 5.7 इंच की है और यह एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह फोन 4300mAh बैटरी के साथ आएगा और इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट है.

Motorola Moto E4
 

Motorola Moto E4

कीमत 7,900 रुपए
मोटोरोला का स्मार्टफोन मोटो ई4 इस लिस्ट में शामल है. इस फोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले है और यह एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2800mAh बैटरी है. फोन की बैटरी कुछ अधिक पॉवर की नहीं है, लेकिन यह 5W/10W के रैपिड चार्जिंग के साथ आता है.

Intex Aqua S3

Intex Aqua S3

कीमत 5,590 रु
5 इंच HD डिस्प्ले के साथ आने वाला इंटेक्स का यह स्मार्टफोन 2जीबी रैम के साथ आता है. इस फोन में 64जीबी तक की एक्सपैंडेबल मैमोरी है. इस फोन की बैटरी 2450mAh की है और यह फोन क्विक चार्ज के साथ आता है.

Smartron srt.phone

Smartron srt.phone

कीमत 8,489 रुपए
Smartron का यह फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है, इसमें adreno 510 GPU दिया गया है. यह फोन 4जीबी रैम के साथ आता है. फोन में कंपनी ने 3000 mAh की बैटरी दी है, जबकि इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट भी है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Best Quick Charging smartphones between Rs 5,000 to Rs 12,000. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X