इन सेंसर की मदद से अपने आप ऑन हो जाएगा बल्‍ब, ऑटोमेटिक खुल जाएंगे पर्दे

|

कहते हैं शाहरुख खान जैसै ही अपने घर में दाखिल होते हैं घर की लाइट, ऐसी अपने आप ऑन हो जाते है, खिड़कियो के परदे खुल जाते हैं और घर जगमगा उठता है क्‍या आप जानते हैं ये सारी चीजे अपने आप कैसे ऑन हो जाती हैं। ये सब होता है एक छोटे से सेंसर की मदद से जो इन सबको कंट्रोल करता है।

पहले के समय में ये तकनीक काफी महंगी थी लेकिन अब इसे आम इंसान भी अपने घर में यूज़ कर सकता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन कहीं से भी ये सेंसर खरीदे जा सकते हैं। आइए नज़र डालते कुछ ऐसे सेंसर पर जो 300 रु के अंदर खरीद सकते हैं।

Blackt Electrotech (BT31P2), कीमत: 278 रु

Blackt Electrotech (BT31P2), कीमत: 278 रु

इसकी मदद से आप बाहर लगे किसी भी बल्‍ब को रोशनी के अनुसार कंट्रोल कर सकते हैं यानी जैसे ही बाहर की रोशनी कम होती जाएगी ये सेंसर बल्‍ब को ऑटोमेटिक ऑन कर देगा साथ ही ये वॉटरप्रूफ भी है ताकि इंडोर और आउटडोर दोनोंं जगह इसे यूज़ कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से इसमें 18 महिने की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग डिफेक्‍ट वारंटी भी मिलती है।

Quick Sense LDR Sensor Switch, कीमत: 360 रु

Quick Sense LDR Sensor Switch, कीमत: 360 रु

इस सेंसर को इंस्‍टॉल करना बेहद आसान है इसमें 2 इनपुट वॉयर यानी तार मिलते है जिन्‍हें AC करेंट के मेन से जोड़ने के बाद आउटपुट वॉयर को जिसमें भी कनेक्‍ट करना है कनेक्‍ट कर सकते हैं। ये भी ऑटोमेटिक दिन की रोशनी के हिसाब से ऑन-ऑफ होता है।

Quick Sense (QS-302), कीमत: 285 रु

Quick Sense (QS-302), कीमत: 285 रु

इस सेंसर को घर के अंदर या फिर बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है जैसे पार्किंग एरिया या फिर गार्डेन में, सेंसर में 3 वायर मिलते है पहला ब्‍लू दूसरा न्‍यूट्रल और ब्राउन, फेज़ को लाल और ब्‍लू कलर के वायर से कनेक्‍ट करना होगा। हम आपको बता दें ये एक फोटोसेल सेंसर है जो रोशनी के हिसाब से काम करता है।

Murphy Waterproof, कीमत: 360 रु

Murphy Waterproof, कीमत: 360 रु

1 साल की वारंटी के साथ मिलने वाली इस सेंसर को किसी भी लाइट या फिर लैंप में कनेक्‍ट कर सकते हैं। इसमें 3 तार मिलते है जिसमें से पहला सफेद तार है जो न्‍यूट्रल है और ब्‍लैक फेज़ का तार है। लाल और ब्‍लू को उन एप्‍लीकेशन से कनेक्‍ट करना होता है जिसमें इसे यूज़ करना चाहते हैं।

R-Media LDR Sensor Switch , कीमत: 299 रु

R-Media LDR Sensor Switch , कीमत: 299 रु

इसे इंस्‍टॉल करना बेहद आसान है, इसकी मदद से एंबियंस लाइट या फिर किसी भी ट्यूब लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें सेंस्‍टीविटी एडजस्‍ट करने की जरूरत नहीं साथ ही ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sensor ke kafe models market mai mil jayege, jaise Motion Sensor, PIR sensor, LDR base senors. ajj hum apko kich LDR technolgy based aise sensor ke bare mai batane ja rahe hai jo 300 rs ke ander amazon se khareed sakte hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X