Just In
- 27 min ago
Flipkart Republic Day Sale: iPhone 13 पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
- 1 hr ago
Poco X5 Pro 5G की कीमत भारत में लीक, जाने कब होगा लॉन्च
- 18 hrs ago
खरीदें कुछ बेहतरीन 5G बजट स्मार्टफोन, जाने कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन यहां
- 1 day ago
Noise Buds कॉम्बैट TWS गेमिंग ईयरबड्स 36 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च
Don't Miss
- News
Joshimath sinking: जोशीमठ तो शुरुआत है, ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल के घरों में भी आने लगी दरारें
- Education
NEET PG 2023 के लिए Registration की आज लास्ट डेट, nbe.edu.in से करें आवेदन
- Movies
शाहरुख खान के फैन निकले विकी कौशल, Pathaan फिल्म देखते ही कर डाला ऐसा पोस्ट!
- Finance
Infrastructure Mutual Fund : एक साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली स्कीम, मिली है टॉप रेटिंग
- Lifestyle
करना है बेहतर वेट लॉस तो आज से अच्छी नींद लेना कर दें शुरू
- Automobiles
इस ई-बाइक में मिलती है 200 किमी की रेंज, 3 घंटे में होती है फुल चार्ज, जल्द होने वाली है लाॅन्च
- Travel
यात्रा करने से मिलते हैं ये सबक, जिंदगी को बनाते हैं और भी मजेदार
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
3GB रैम के साथ 8000 रुपए में आते हैं ये पॉपुलर स्मार्टफोन
भारत में पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी है। इनमें भी मिड बजट और स्टार्टिंग बजट स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा और पसंद किया गया है। लोगों की बीच बढ़ते मिड बजट स्मार्टफ़ोन की जरुरत को देखते हुए पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर्स ने भारत में बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं।
साल 2017 में भारत में सबसे ज्यादा बजट स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। लोगों के स्मार्टफोन पर बढ़ती निर्भरता और बजट कैटेगिरी को देखते हुए आज हम आप को 8000 से अंदर आने वाले उन स्मार्टफ़ोन के बारे में बताएंगे, जो आप के बजट में भी होंगे और आप को ज्यादा से फीचर भी देंगे।

आइए जानते हैं 8000 के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफ़ोन के बारें में।

शाओमी रेडमी 5A-
आप रेडमी 5A का 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। शाओमी रेड्मी 4ए की तरह रेडमी 5ए भी प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है। फोन के बैक में मैटेलिक फिनिश दी गई है। इस फोन को तीन कलर वेरिएंट डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 5 इंच की HD IPS 720p डिसप्ले दी गई है। ये Adreno 308 जीपीयू के साथ 1.4GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को 2 और 3 जीबी रैम और के साथ 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ये फोन नॉगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है। फोन में 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है। रेड्मी 5ए 13मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफॉकस और एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसका लैंस f/2.2 अपर्चर है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी 5ए में 3000 mah की बैटरी दी गई है। ये बैटरी नॉन रिमूवल है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये फोन 8 दिन का बैटरी लाइफ देती है।

यू यूनिक 2-
YU Yunique 2 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है. इस फोन में आप को 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। यू यूनिक 2 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है।वही इस फोन में आप को 3 जीबी रैम और 16 जीबी रोम भी मिलेगी। वही इसके साथ साथ फोन में आपको 13 एमपी का कैमरा ही मिलेगा। वही फोन में सेल्फी लेने के लिए 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। वही फोन में आप को 2500mah की बैटरी भी मिलेगी. ड्यूल सिम के साथ यू यूनिक 2 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE को सपोर्ट दिया गया है। यू यूनिक 2 एंड्रायड नॉगट पर काम करता है।

पैनासॉनिक P55 मैक्स-
Panasonic P55 Max की कीमत 7,999 रुपए है। पैनासॉनिक पी55 मैक्स में मेटल बॉडी दी गई है, जो फोन के लुक को बेहतर बनाती है। इस फोन में 5.5 इंच एचडी 720पी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.25GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ फोन में आपको मिलती है 3जीबी की रैम। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पैनासॉनिक का यह स्मार्टफोन आत अहै 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ। फोन के रियर कैमरे के साथ क्वाड एलईडी फ़्लैश दी गई है। फोन की लो लाइट फोटो और वीडियो क्वालिटी अच्छी है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। पैनासॉनिक पी55 मैक्स में ज़िगप्ले फीचर भी दिया गया है, जो कि OTA अपडेट के साथ फोन में आएगा। इस फोन में OTG सपोर्ट भी है। यह फोन 4जी VoLTE फीचर सपोर्ट करता है।

इनफोकस टर्बो 5 प्लस-
infocus Turbo 5 Plus फोन की कीमत 7,999 रुपए है। टर्बो 5 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में माली T-860 GPU दिया है। इसकी रैम 3जीबी की है जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज 32जीबी की है। यह भी डूअल रियर कैमरा फोन है, इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए हैं। इस फोन में 4850 mAh की बैटरी दी गई है।

माइक्रोमैक्स कैनवास 6 प्रो-
Micromax Canvas 6 Pro की बात करें, तो इस फ़ोन को आप फ्लिपकार्ट से 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो में 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच स्क्रीन है जो इस कीमत के हिसाब से अच्छी कही जा सकती है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन दोनों सिम में एलटीई सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी-ओटीजी सपोर्ट करता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कैनवस 6 प्रो एंड्रॉयड 5.1 पर चलता है जिसके ईपर कस्टम स्किन दी गई है जो काफी हद तक स्टॉक एंड्रॉयड की तरह लगती है। इस फोन में 4जीबी रैम दी गई है। इसके साथ ही 16 जीबी स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
-
54,999
-
36,599
-
39,999
-
38,990
-
1,29,900
-
79,990
-
38,900
-
18,999
-
19,300
-
69,999
-
79,900
-
1,09,999
-
1,19,900
-
21,999
-
1,29,900
-
12,999
-
44,999
-
15,999
-
7,332
-
17,091
-
29,999
-
7,999
-
8,999
-
45,835
-
77,935
-
48,030
-
29,616
-
57,999
-
12,670
-
79,470