स्‍टूडेंट लाइफ में इसलिए जरूरी हैं ये गैजेट्स

|

गैजेट्स लाइफ के कई कामों को आसान कर देते हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को समय बचाने और लोगों को अधिक कुशल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका हर मायने में अपना महत्‍व होता है। चाहे ऑफिस के लिये हो, घर के लिये हो या फिर स्‍टूडेंट्स के लिये।

 

एक स्‍टूडेंट को वैसे को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्‍तेमाल करने पर काफी डांट पड़ती है, लेकिन ऐसे कई गैजेट्स हैं, जिनका उपयोग उनके लिए फायदेमंद होता है। इन उपकरणों की काफी बड़ी लिस्‍ट है। स्‍टूडेंट्स की लाइफ में कॉलेज बीजी हो जाता है। क्‍योंकि यहां पर आपको किताबों में ध्‍यान लगाना होता है।

स्‍टूडेंट लाइफ में इसलिए जरूरी हैं ये गैजेट्स

पढ़ें: रियलमी 2019 में लांच करेगी पहला 5 जी हैंडसेट

अपने व्‍यस्‍त समय से वक्‍त निकालकर दोस्‍तों के साथ पार्टी और अपने खुद के लिए वक्‍त निकालना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपकी मदद करते हुए आपके पसंद के कुछ ऐसे गैजेट्स के नाम बताएंगे, जो स्‍टूडेंट लाइफ के लिए बेहतर इलेक्ट्रॉनिक हैं और आपके कई कामों को आसान करने में यह मददगार साबित होंगे।

Portable Hard Drive

Portable Hard Drive

एक प्रोजेक्‍ट या सब्‍जेक्‍ट के लिए 3000 शब्‍दों को पेन से लिखना वाकई में काफी मेहनत का काम होता है। टेक्‍नोलॉजी की दुनिया में आप अपने काम को स्‍टोर करके रख सकते हैं। आप हार्ड ड्राइव में अपने प्रोजेक्‍ट के काम के साथ-साथ मूवीज़, अपने कॉलेज के उन लाजवाब पलों की तस्‍वीरों को भी रख सकते हैं। इस एक छोटे से डिवाइस में आप गानों के कलेक्‍शन के साथ-साथ अपने काम की चीजों को भी स्‍टोर करके रख सकते हैं।

USB Swivel Charge

USB Swivel Charge

हर किसी को एक्‍स्‍ट्रा प्लग की आवश्यकता होती है, और स्प्लिट-सेकंड ब्राउनआउट्स या अप्रत्याशित बिजली स्पाइक्स के मामले में सर्ज प्रोटेक्शन गैजेट-सेवर हो सकता है। जिससे आप अपने फोन के साथ-साथ अपने बाकी के उपकरण का इस्‍तेमाल भी इसी प्‍लग में कर सकते हैं।

LED Desk Lamp
 

LED Desk Lamp

एक स्‍टाइलिश लैंप आपके रूम को सुंदर बनाने के साथ-साथ आपके रात के वक्‍त पढ़ाई करने के काम भी आएगा। आप पोर्टेबल लैंप को चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी के हिसाब से यह आपके काम आएगा। काफी खूबसूरत रंगों के आप्‍शन के साथ, अपने किसी भी तरह के पढ़ाई से जुड़े काम को घंटों तक कर सकते हैं।

Photo Printer

Photo Printer

बाज़ार में कई अच्‍छे किफायती ब्रांड्स के फोटो प्र‍िंटर मौजूद हैं। स्मार्टफ़ोन ने आज के वक्‍त में वैसे भी पॉइंट-एंड-शूट कैमरों की जगह ले ली है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है प्रिटेंड फोटोज का चलन खत्‍म हो गया है। आपके रूम को सजाने के लिए स्मार्टफोन से ली गई स्नैप्स का प्रिंट लेकर उन्‍हें लगा सकते हैं। पोर्टेबल फोटो प्र‍िंटर से आप कई तरह के स्टिकर और फोटोज को प्रिंट कर सकते हैं।

Portable Charge

Portable Charge

vअपने खाली वक्‍त को पास करने के लिए हमारे पास स्मार्टफोन ipod होता है, ऐसे में यदि हम क्‍लास रूम या अपने रूम से बाहर हो तो, हमारे गैजेट्स को चार्ज करने का काम पोर्टेबल करेगा। यह कैरी करने में आसान और किफायती होता है। यदि पॉवर न भी हो तो हमें टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।

Ethernet Cable

Ethernet Cable

ज्‍यादातर कॉलेज डॉर्मिटरी में वाईफाई होता है, अक्सर 100 से ज्‍यादा छात्र एक ही बैंडविड्थ का इस्‍तेमाल करते हैं - अगर आप बस नॉर्मल वेब ब्राउज़ कर रहे हैं, तो ठीक है, लेकिन जैसे ही आप वीडियो को स्ट्रीम करने का प्रयास करते हैं, तो नेटवर्क में दिक्‍कतें आना काफी आम सा हो जाता है। ऐसे में आप मजबूत कनेक्शन के बजाय ईथरनेट केबल पर स्विच करें। यह आपका काम आसान कर देगा।

Noise-Cancelling Headphones

Noise-Cancelling Headphones

बिल्ट-इन वाईफाई के साथ-साथ कॉलेज के डॉर्मिटरीज़ में बहुत शोर होता है - प्रोजेक्‍ट की डेडलाइन की टेंशन में जब आप एकांत महसूस करना चाह रहे हेडफोन्‍स आपके पास सबसे बेहतर विकल्‍प होता है। बस आपको अपने पसंद का सॉन्‍ग प्‍ले करके वॉल्‍यूम बटन को अपने हिसाब से कंट्रोल करना है। जिससे आप शोर में भी आराम से अपना वक्‍त अपनी मनपसंद धुन के बीच गुजार सकते हैं।

LED Photo Clip Lights

LED Photo Clip Lights

अगर आप अपने घर से पहली बार दूर रहे हैं तो जाहिर से सी बात है आपको अपने घरवालों की याद जरूर आएगी। ऐसे में घर की कमी को पूरा करने के लिए आप अपने रूम को खूबसूरत यादों की तस्‍वीर से सजाएं जिसके लिए आप LED फोटो क्लिप का इस्‍तेमाल करें। जो आपके मूड को अच्‍छा करने में आपकी मदद करने के साथ-साथ कमरे को खूबसूरत भी दिखाएगी।

A Good Laptop

A Good Laptop

लगभग सभी के पास इन दिनों लैपटॉप होता है, लेकिन सभी लैपटॉप वास्तव में पढ़ाई के लिए फिट नहीं हैं। जब आप एक लैपटॉप का उपयोग करके एक कॉलेज एप्लिकेशन निबंध भेज सकते हैं और कई अन्य स्कूलवर्क कर सकते हैं, तो यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपकी नोटबुक आपके पहले कॉलेज के वर्षों के दौरान कम से कम चल सकती है।

यह आपके काम को जल्दी करता है और पूरे दिन के दौरान आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। एक अच्‍छे लैपटॉप के होने का मतलब है एक हमेशा पावर सॉकेट के पास न अटके रहना। साथ ही, एक अच्छे लैपटॉप को इधर-उधर ले जाना आसान होता है।ऐसे में लैपटॉप की बैटरी और उसके साइज़ के साथ हल्के मॉडल को चुनना काफी जरूरी होता है।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Students always love gadgets, But Some Gadgets are there which will help students to increase productivity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X