ये हैं 2013 के बेस्‍ट यूआरएल शार्टनर

|

यूआरएल यानी वो लिंक जिसपर हम क्लिक करके उसे ओपेन करते हैं, इंटरनेट पर हर सभी का अपना एक अलग यूआरएल होता है जैसे आप इस समय जो खबर पढ़ रहे हैं उसका यूआरएल है /news/best-url-shorteners-2013-005633.html लेकिन अगर आप इसे अपने फेसबुक या फिर ट्विटर में शेयर करना चाहते हैं तो इतना लम्‍बा यूआरएल देखने में थोड़ा अजीब लगता है इसके लिए आप यूआरएल शार्टनर का प्रयोग कर सकते हैं ये किसी भी लम्‍बे यूआरएल को छोटा कर देंगा जैसे बिटली द्वारा इस लम्‍बे यूआरएल को छोटा करने के ये कुछ ऐसा दिखेगा।

क्‍या होता है यूआरएल शार्टनर

यूआरएल शार्टनर यानी जो किसी भी यूआरएल को शार्ट कर दें। इंटरनेट पर ऑनलाइन कई ऐसी साइटें उपलब्‍ध हैं जो यूआरएल को शार्ट करती हैं इन साइटों में न सिर्फ आप यूआरएल को शार्ट कर सकते हैं बल्‍कि ये भी जान सकते हैं कि इस यूआरएल में कितने लोगों ने क्लिक किया है।

Bitly

Bitly

Bitly यूआरएल शार्टनर में सबसे पॉपुलर यूआएल शार्टनर है जिसमें आप रियल टाइम ट्रैफिक के साथ दूसरे डेटा भी देख सकते हैं बिटली में एकाउंट बनाने के लिए आप ट्विटर फेसबुक से भी लॉगइन कर सकते हैं।

Goo.gl

Goo.gl

Goo.gl गूगल का ऑफीशियल यूआरएल शार्टनर है जिसकी मदद से आप कोई भी यूआरएल शार्ट कर सकते हैं। गूगल यूआरएल शार्टनर में डेली, विकली और मंथली डेटा चेक किया जा सकता है।

Su.pr

Su.pr

Su.pr स्‍टम्‍बल अपॉन का ऑफीशियल यूआरएल शार्टनर है। जिसमें एनेलेटिक सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा आपकी खबर को कितने लोगों ने ट्विट किया है, कितने लोगों ने इसे री ट्विट किया है ये सारा डेटा आप एसयू डॉट पीआर में ले सकते हैं।

Tinyurl

Tinyurl

Tinyurl टिनीयूआरएल शार्टनर में ब्राउजर टूल बार की सुविधा दी गई है जिसे मदद से आप आसानी से किसी भी यूआरएल को शार्ट कर सकते हैं। इसके अलावा टिनी यूआरएल में प्रिव्‍यू सपोर्ट भी मौजूद है।

Budurl

Budurl

Budurl बडयूआरएल में कई प्रिमियम फीचर दिए गए है जैसे आप अपने किसी भी ट्विट को शिड्यूल कर सकते हैं, अगर कोई आपकी खबर में कोई कमेंट करता है तो उसे देख सकते हैं।

पॉपुलर लिंक शार्टनर

Su.pr स्‍टम्‍बल अपॉन का ऑफीशियल यूआरएल शार्टनर है। जिसमें एनेलेटिक सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा आपकी खबर को कितने लोगों ने ट्विट किया है, कितने लोगों ने इसे री ट्विट किया है ये सारा डेटा आप एसयू डॉट पीआर में ले सकते हैं।

Goo.gl गूगल का ऑफीशियल यूआरएल शार्टनर है जिसकी मदद से आप कोई भी यूआरएल शार्ट कर सकते हैं। गूगल यूआरएल शार्टनर में डेली, विकली और मंथली डेटा चेक किया जा सकता है।

Bitly यूआरएल शार्टनर में सबसे पॉपुलर यूआएल शार्टनर है जिसमें आप रियल टाइम ट्रैफिक के साथ दूसरे डेटा भी देख सकते हैं बिटली में एकाउंट बनाने के लिए आप ट्विटर फेसबुक से भी लॉगइन कर सकते हैं।

Tinyurl टिनीयूआरएल शार्टनर में ब्राउजर टूल बार की सुविधा दी गई है जिसे मदद से आप आसानी से किसी भी यूआरएल को शार्ट कर सकते हैं। इसके अलावा टिनी यूआरएल में प्रिव्‍यू सपोर्ट भी मौजूद है।

Budurl बडयूआरएल में कई प्रिमियम फीचर दिए गए है जैसे आप अपने किसी भी ट्विट को शिड्यूल कर सकते हैं, अगर कोई आपकी खबर में कोई कमेंट करता है तो उसे देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X