फ्री में हैवी फाइल्स शेयर करने की बेस्ट वेबसाइट्स

By Agrahi
|

इंटरनेट पर फाइल आदि शेयर करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल ईमेल या मैसेजिंग ऐप्स का किया जाता है। इनमें सबसे अधिक पॉपुलर है व्हाट्सऐप और जीमेल। गूगल की एक और सेवा गूगल ड्राइव का भी इन दिनों इस्तेमाल किया जाता है। मैसेज या ईमेल के जरिए जब हम फाइल शेयर करते हैं तो एक लिमिटेड साइज़ की फाइल शेयर कर सकते हैं। ज्यादा अधिक हैवी फाइल शेयर करने की अनुमति नहीं होती है।

 

क्या आप करते हैं ऑनलाइन बैंकिंग?क्या आप करते हैं ऑनलाइन बैंकिंग?

फ्री में हैवी फाइल्स शेयर करने की बेस्ट वेबसाइट्स

हालाँकि यदि गूगल ड्राइव की बात करें तो यह फाइल शेयर करने का एक शानदार तरीका है। साथ ही यूज़र्स इस क्लाउड सर्विस में अपनी फाइल्स का बैकअप भी रख सकते हैं जो कि कहीं भी और कभी गूगल ड्राइव के माध्यम से एक्सेस की जा सकती हैं।

आज हम गूगल ड्राइव के जैसे कुछ अन्य वेबसाइट के बारे में जानेंगे जो फाइल शेयरिंग के काम आती हैं और हैवी फाइल्स शेयर करने में मदद करती हैं।

HighTail

HighTail

यह एक फ्री ऑनलाइन स्पेस है, जहाँ आप अपनी फाइल अपलोड कर सकते हैं, और कोई भी इन्हें मोडिफाइ कर सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है। आपको इसके लिए एक स्पेस क्रिएट करना होगा।

Transfer big Files

Transfer big Files

इसके नाम से ही पता चलता है कि यह यूज़र्स को बड़ी फाइल्स शेयर करने की सुविधा देती है। यहां ट्रान्सफर की अधिक से अधिक लिमिट 20 जीबी है, जो कि काफी ज्यादा है।

Dropsend
 

Dropsend

फिलर ट्रांसफर नेटवर्क में यह एक बड़ा ही फेमस और पॉपुलर तरीका है। इसमें कई तरह के प्लान होते हैं जो आप अपनी मर्जी से चुन सकते हैं। इसमें 4जीबी तक फ्री स्पेस मिलता है।

WeTransfer

WeTransfer

फाइल ट्रांसफर करने का यह एक शानदार तरीका है। यह फ्री फाइल शेयरिंग सेवा इसमें करीब 20जीबी तक की फाइल शेयर की जा सकती है। साथ ही इसमें एक साथ करीब 20 मेल एड्रेस भी ऐड किए जा सकते हैं।

Box

Box

यह एक अन्य फाइल ट्रांसफर सेवा है, जिसकी रेटिंग्स भी काफी अच्छी हैं। बॉक्स, एप्लीकेशन का एक इकोसिस्टम ऑफर करता है जिससे काम करने में आसानी होती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best websites to share large files. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X