पासपोर्ट बनवाने के नाम पर चल रही कई फ्रॉड ऐप्‍स, रहें सावधान

By GizBot Bureau
|

26 जून को छठे पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एम पासपोर्टसेवा को नए अवतार में लॉन्च करने का ऐलान किया। इस ऐप के जरिए अब लोगों के लिए देशभर में कहीं से भी नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना काफी आसान होगा। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य पासपोर्ट अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना है। सरकार एम पासपोर्ट सेवा एप पर ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की सुविधा मुहैया करा रही है।

पासपोर्ट बनवाने के नाम पर चल रही कई फ्रॉड ऐप्‍स, रहें सावधान

एमपासपोर्टसेवा ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। एम पासपोर्ट सेवा एप Consular, Passport and Visa द्वारा जारी किया गया है। इसे आप प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप गूगल प्ले पर mPassport, mPassport Seva या Passport Seva सर्च करते हैं, तो आपको कई सारे फेक ऐप दिखेंगे जो बिल्कुल ओरिजिनल ऐप की तरह दिखते हैं। ऐसे में लोग जानकारी के अभाव में ये ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो mPassport ऐप्स की तरह दिखते हैं, लेकिन इन्हें डाउनलोड करना खतरनाक साबित हो सकता है।

Online Passport Services and Seva

Online Passport Services and Seva

इस ऐप में नागरिकों से पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन, स्टेटस और अपॉइंटमेंट से जुड़ी सभी सर्विसेज़ के लिए मदद करने का दावा किया गया है। हालांकि, इसमें लिखा गया है कि यह कोई आधिकारिक ऐप नहीं है। हमारा सुझाव है कि इस ऐप इस्तेमाल न ही करें।

Aadhar Pan PNR Passport Seva

Aadhar Pan PNR Passport Seva

इस को 7velly द्वारा डिजाइन किया गया है। एप का दावा है कि इसकी मदद से एमआईसीआर आधार, आईएफएससी, पैन कार्ड, पीएनआर, पासपोर्ट संबंधी मदद से लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। एप के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है इसलिए इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Passport Seva Online

Passport Seva Online

इस एप को Quantum Solz द्वारा डिजाइन किया गया है। यह एप बहुत हद तक एमपासपोर्ट सेवा एप की तरह नजर आता है। ये पासपोर्ट के अतिरिक्त कई तरह की अन्य सरकारी सेवा उपलब्ध करता है। हालांकि ये कोई आधिकारिक एप नहीं है।

Status Enquiry India

Status Enquiry India

यह एक फेक ऐप है और कुछ यूजर्स ने इसे वायरस के तौर पर रिपोर्ट किया है। बिल्कुल डाउनलोड न करें और अवॉइड करें।

Passport Status Check

Passport Status Check

इस ऐप को स्मार्टटेक 2020 ने बनाया है और इसका उद्देश्य पासपोर्ट से जुड़ी सभी जानकारी पाने में यूज़र की मदद करना है। ये एप यूजर्स को पासपोर्स संबंधी सभी जानकारी मुहैया करता है। इस एप का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?
Passport Seva Quick

Passport Seva Quick

यह ऐप ओरिजिनल ऐप की नकल है और इसे डाउनलोड बिल्कुल न करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
External Affairs Minister Sushma Swaraj on Tuesday has launched mPassport Seva app where You can Now Apply for passport From Anywhere in India but Beware of these 6 fake Passport Seva apps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X