सिर्फ 9 रुपए में ये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और Data

By Neha
|

टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर का फायदा यूजर्स को मिला है। मार्केट में इस समय सभी प्राइस कैटेगिरी के टैरिफ प्लान मौजूद हैं, जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। ज्यादा दिनों की वैलिडिटी वाले सभी महंगे प्लान को रिवाइज करने के बाद टेलीकॉम कंपनियां स्टार्टिंग रेंज के टैरिफ प्लान पेश कर रही हैं।

 

हाल ही में बीएसएनएल ने 7 रुपए और 16 रुपए के 'मिनी पैक' टैरिफ प्लान पेश किए थे। अब भारती एयरटेल ने भी 9 रुपए का टैरिफ प्लान पेश किया है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डेटा फायदे के साथ आता है।

सिर्फ 9 रुपए में ये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और Data

आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

एपल ने खोला राज क्‍यों पड़ रहे हैं सफेद निशानएपल ने खोला राज क्‍यों पड़ रहे हैं सफेद निशान

एयरटेल का 9 रुपए का प्लान-

एयरटेल का 9 रुपए का प्लान-

एयरटेल का 9 रुपए का प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 100MB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को एक दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और 100 लोकल नेशनल और रोमिंग पर एसएमएस मिलते हैं। बीएसएनएल जहां अपने 7 रुपए और 16 रुपए के प्लान में 3जी स्पीड पर डेटा देता है, वहीं एयरटेल के इन प्लान्स में यूजर्स को 4जी स्पीड पर डेटा मिलेगा।

BSNL के मिनी पैक-

BSNL के मिनी पैक-

बीएसएनएल बीएसएनएल

रिलायंस जियो का 19 रुपए का प्लान-
 

रिलायंस जियो का 19 रुपए का प्लान-

जियो का ये प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 4जी स्पीड पर 150 एमबी डेटा मिलता है। एयरटेल की तरह इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 20 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलते हैं। यानी एयरटेल के प्लान की तुलना में जियो के प्लान में 50 एमबी एक्सट्रा डेटा और 80 एसएमएस कम मिलेंगे।

Secret Instagram tips (HINDI)
एक्सट्रा डेटा बैनेफिट-

एक्सट्रा डेटा बैनेफिट-

स्टार्टिंग रेंज के ये स्पेशल टैरिफ वाउचर उन यूजर्स को ध्यान रखकर पेश किए गए हैं, जो उस दिन की डेटा लिमिट पूरी कर चुक हैं, लेकिन इंटरनेट इस्तेमाल करता चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
bharti airtel ne 9 rs ke prepaid tariff Plans launch kiya hai jisme users ko 100 MB data, Unlimited Roaming Calls, 100 SMS One Day validity ke sath milta hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X