Big Bazaar में उपलब्ध हो सकता है Redmi Go

|

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, Manu Kumar Jain ने ट्वीट करके बताया कि कंपनी अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi GO के Big Bazaar में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। Redmi Go कंपनी का भारतीय मार्केट में अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। हालांकि स्मार्टफोन को अबतक ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता था। वैसे तो अपने ट्वीट के जरिए Jain ने Big Bazaar का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने इसे हिंट की तरह पेश किया है।

Big Bazaar में उपलब्ध हो सकता है Redmi Go

Jain ने अपने ट्वीट में "Best and BIGgest Bazaar" लिखा है। शाओमी के इस कदम से ग्राहकों को काफी फायदा पहुंच सकता है। इसके चलते लोग खुद जाकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं, साथ ही ग्राहकों को डिलीवरी का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। Big Bazaar हाइपरमार्केट, डिस्काउंट डिपार्टमेंट स्टोर्स और ग्रोसरी स्टोर्स की एक रिटेल चेन है, जहां से लोग भारी मात्रा में शॉपिंग करते हैं। Big Bazaar के भारत के अबतक 120 शहरों में 260 से अधिक स्टोर्स मौजूद है।

Redmi Go स्पेसिफिकेशन

Redmi Go स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसे 4,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। फोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। फोन में एंट्री लेवल Snapdragon 425 SoC मौजूद है, जिसमें quad-core सीपीयू और 1.4 GHz पर क्लॉक दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन 1GB की रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- BSNL ने इन जगह पर बंद किए अपने 10 और 20 रुपए वाले रिचार्जयह भी पढ़ें:- BSNL ने इन जगह पर बंद किए अपने 10 और 20 रुपए वाले रिचार्ज

स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसमें LED Flash शामिल है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Redmi Go में 3,000mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट+ माइक्रोएसडी स्लॉट, ब्लूटूथ v4.1, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई, और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Manu Kumar Jain, Managing Director, Shaomi India, tweeted that the company will make its entry-level smartphone available for sale in the Big Bazaar of Redmi GO. RedmiGo is one of the cheapest smartphones in the Indian market. However, the smartphone could still be purchased online.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X