वर्चुअल फ्रेंचाइजी से घर बैठे कमाएं लाखों रुपए

|

फ्यूचर समूह की कंपनी बिग बाजार एक नया वर्चुअल फ्रेंचाइजी कार्यक्रम-बिग बाजार डायरेक्ट-शुरू करने जा रहा है। रिटेल कंपनी ने नागपुर में इस पर एक पायलट परियोजना पूरी की है। बिग बाजार डायरेक्ट के निदेशक विवेक बियानी के अनुसार "यह एक मिश्रित मॉडल है, जिसमें ई-कॉमर्स और वास्तविक रिटेल दोनों के फायदे हैं।

पढ़ें: मकरसंक्रांति में डाउनलोड कीजिए ये फ्री एसएमएस और वॉलपेपर

इस कार्यक्रम के तहत कंपनी देश भर में 2015 तक 10 हजार और तीन से चार साल में 50 हजार एजेंट या फ्रेंचाइजी खड़ा करेगी। ये एजेंट एक किराना दुकानदार, एक व्यक्ति और यहां तक कि एक गृहिणी भी हो सकती है। एजेंट ग्राहकों से आर्डर लेगा और इसे बिग बाजार को भेज देगा। बिग बाजार ग्राहकों के घर पर सामानों की आपूर्ति कर देगी। इस मॉडल के तहत एजेंट या फ्रेंचाइजी को सामानों का भंडार रखने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें: 3,000 रुपए से लेकर 6,000 रुपए के बीच मिल रहे हैं ये 3जी स्‍मार्टफोन

वर्चुअल फ्रेंचाइजी से घर बैठे कमाएं लाखों रुपए

पढ़ें: 2 जीबी रैम वाले टॉप 10 स्‍मार्टफोन

फ्रेंचाइजी लेने का शुल्क एक लाख रुपये होगा। कंपनी फ्रेंचाइजी को एक टैबलेट देगी, जिससे आर्डर दिया जा सकेगा। फ्रेंचाइजी को धरोहर शुल्क के रूप में बिग बाजार के पास अतिरिक्त दो लाख रुपये जमा करने होंगे।

पढ़ें: प्‍लेन क्रेश के दौरान ली गईं कुछ अनदेखी तस्‍वीरें

इस राशि की एवज में आर्डर दिए जा सकेंगे। कंपनी के पास नागपुर में 150 एजेंट हैं। बियानी ने कहा, अब हम अपना ध्यान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और गुजरात पर केंद्रित करेंगे और मार्च तक हमें 1,000 फ्रेंचाइजी मिल जाने का अनुमान है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X