2013 के सबसे बड़े टेक फ्लॉप हैं ये

By Rahul
|

2013 टेक जगत के लिए अच्‍छा भी रहा बुरा भी, जैसे गूगल ने इंटरनेट बीम बैलून छोड़ा, अमेजन का ड्रोन से डिलीवरी करने का आईडिया पूरी दुनिया में पसंद किया गया। एप्‍पल ने 64 बिट प्रोसेसर से लैस टैबलेट और फोन पेश किए। वहीं कर्व और सेल्‍फ हीलिंग वाले स्‍मार्टफोन बाजार में आए। इसके अलावा मार्केट में फुल एचडी टीवी के साथ टैबलेट और मोबाइल भी मार्केट में लांच हुए।

एचटीसी
एचटीसी के लिए पिछला साल ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहा जहां कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट आई वहीं एचटीसी के स्‍मार्टफोन स्‍मार्टफोन उपभोक्‍ताओं को कम पसंद आए।

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ स्‍टीव बॉलमर ने पिछले साल कहां कि वे 12 महिने बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। वहीं नोकिया के शेयरों में भी भारी गिरावट आई। कंपनी के अगले सीईओ पद पर कई उम्‍मीदवारों के नामों पर क्‍यास लगाए गए जिनमें भारतीय मूल के सत्‍या नादेला का नाम भी लिया जा रहा था।

HTC

HTC

एचटीसी के लिए पिछला साल ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहा जहां कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट आई वहीं एचटीसी के स्‍मार्टफोन स्‍मार्टफोन उपभोक्‍ताओं को कम पसंद आए।

Microsoft’s CEO succession planning

Microsoft’s CEO succession planning

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ स्‍टीव बॉलमर ने पिछले साल कहां कि वे 12 महिने बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। वहीं नोकिया के शेयरों में भी भारी गिरावट आई। कंपनी के अगले सीईओ पद पर कई उम्‍मीदवारों के नामों पर क्‍यास लगाए गए जिनमें भारतीय मूल के सत्‍या नादेला का नाम भी लिया जा रहा था।

Online privacy
 

Online privacy

ऑनलाइन प्राइवेसी के लिए 2013 सबसे खराब साल रहा। यूएस नेशनल सिक्‍योरिटी एजेंसी के ऊपर जासूसी करने के आरोप लगे।

Facebook Home

Facebook Home

फेसबुक ने 2013 में फेसबुक होम नाम की एप्‍लीकेशन लांच की जिसे बेहद खराब रिस्‍पांस मिला। फेसबुक होम को पूरी दुनिया में 5 मिलियन से कम लोगों ने डाउनलोड किया जबकि पूरी दुनियां में फेसबुक को 1.2 बिलियन लोग प्रयोग करते हैं।

Nokia

Nokia

नोकिया के लिए 2013 कैसा रहा इसे पूरी दुनिया जानती है। कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट हुई। कंपनी को अपना मोबाइल डिवीजन बेचना पड़ा, नोकिया मोबाइल डिविजन के सीइओ अब माइक्रोसॉफ्ट के लिए इंम्‍प्‍लाई बन चुके हैं।

ऑनलाइन प्राइवेसी
ऑनलाइन प्राइवेसी के लिए 2013 सबसे खराब साल रहा। यूएस नेशनल सिक्‍योरिटी एजेंसी के ऊपर जासूसी करने के आरोप लगे।

फेसबुक होम
फेसबुक ने 2013 में फेसबुक होम नाम की एप्‍लीकेशन लांच की जिसे बेहद खराब रिस्‍पांस मिला। फेसबुक होम को पूरी दुनिया में 5 मिलियन से कम लोगों ने डाउनलोड किया जबकि पूरी दुनियां में फेसबुक को 1.2 बिलियन लोग प्रयोग करते हैं।

नोकिया
नोकिया के लिए 2013 कैसा रहा इसे पूरी दुनिया जानती है। कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट हुई। कंपनी को अपना मोबाइल डिवीजन बेचना पड़ा, नोकिया मोबाइल डिविजन के सीइओ अब माइक्रोसॉफ्ट के लिए इंम्‍प्‍लाई बन चुके हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X