ब्‍लैक फ्राइडे डील्‍स: 10 वेबसाइट जो आपको कराएंगी विदेशों में शॉपिंग

|

शॉपिंग करने का मौसम एक बार फिर से आने वाला है, मगर भारत में नहीं बल्‍कि यूएस के बाजारों में, ये सुनकर आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं क्‍योंकि अब आप ब्‍लैक फ्राइडे डील्‍स में मिलने वाले सामान को भारत में भी मंगा सकते हैं बस इसके लिए आपको कुछ अतरिक्‍त पैसे खर्च करने पड़ेंगे। ऐसी कई वेबसाइटें हैं जिनकी मदद से आप ब्‍लैक फ्राइडे की डील्‍स का फायदा उठा सकते हैं।

 

शिपिंग के अलावा आपको कुछ ड्यूटी चार्ज भी पे करने पड़ सकते हैं लेकिन डील के चलते फिर भी आपको काफी कम कीमत में सामान मिल जाएगा। आईए नजर डालते हैं ऐसी 10 साइटों पर जिनमें आप ब्‍लैक फ्राइडे डील्‍स का फायदा उठा सकते हैं।

1. Amazon.com

1. Amazon.com

अमेजन डॉट कॉम यूएस के अलावा भारत में भी काफी पॉपुलर है, मगर ब्‍लैक फ्राइडे डील्‍स के लिए आपको यूएस Amazon.com से सामान खरीदा होगा और उसे इंडिया के एड्रेस पर शिप करना होगा, जब आप पेमेंट करेंगे तो आपके कार्ट में शिपिंग के साथ ड्यूटी और टैक्‍स भी जुड़े होंगे।

2. eBay

2. eBay

ईबे ग्‍लोबल साइट की मदद से आप कई गैजेट डील्‍स का फायदा उठा सकते हैं मगर ईबे से सामान खरीदने से पहले किस सेलर से सामान ले रहे हैं इस बात का खास ध्‍यान रखें क्‍योंकि कुछ सलेक्‍टेड सेलर ही इंडिया में शिपिंग करते हैं।

3. Newegg
 

3. Newegg

ऑनलाइन पीसी पार्ट की पॉपुलर वेबसाइट में शुमार न्‍यू ऐग में भी ब्‍लैक फ्राइडे डील्‍स का फायदा आप उठा सकते हैं, हालाकि इसमें कुछ सामान काफी महंगे दामों में मिलेगा इसलिए सोंच समझ कर कोई भी सामान बुक करें।

4. Thinkgeek

4. Thinkgeek

अगर आपको स्‍टार वॉर थीम के स्‍पीकर और कीबोर्ड पसंद है तो Thinkgeek साइट आपको पसंद आएगी, ब्‍लैक फ्राइडे डील में 59 डॉलर के स्‍पीकर मिल रहे हैं यानी 3,700 रुपए में वैसे इन स्‍पीकरों के दाम 6245 रुपए है।

5. B&H Photo Video

5. B&H Photo Video

अगर आप फोटोग्राफी से जुड़े गैजेट बाहर से मंगाना चाहते हैं वो भी कम दामों में तो B&H Photo Video साइट से शॉपिंग कर सकते हैं। इसमें इंडिया के भी कई सेलर आपको मिल जाएंगे। साइट में वीडियो कैमरा जैसे कई दूसरे गैजेट दिए गए हैं।

6

6

ओवर स्‍टॉक में भी ब्‍लैक फ्राइडे के मौके ज्‍वैलरी और फर्नीचर में भारी डिस्‍काउंट दे रही है। ओवर स्‍टॉक की मदद से आप भारत में भी सामान मंगा सकते हैं। 

7

7

टॉयरॉयस से आप अपने बच्‍चों के लिए ढेरों खिलौने और गिफ्ट भारत में मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्‍त शिपिंग चार्ज देना होगा। 

8

8

ये कपड़ों की पॉपुलर ऑनलाइन साइट है जहां पर आप अलग अलग तरह के कपड़े भारत में मंगा सकते हैं खासकर अगर आपको कोई विदेशी ब्रांड पसंद है तो उसे शिप करा सकते हैं। 

9

9

इटसी ओलेक्‍स की तरह ही एक साइट है जहां पर आप अपने पुराने प्रोडेक्‍ट के ऐड दे सकते हैं साथ ही नए प्रोडेक्‍ट खरीद सकते हैं। 

10

10

यहां पर आप अपनी पसंद की टीशर्ट पोस्‍टर और पिलो कवर डिज़ाइन करवा‍कर उसे भारत में शिप करवा सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to buy a product that isn't available in india. These are the sites we recommend for us online shopping

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X