BlackBerry Key2 Le इंडिया में हुआ लॉन्च, जानिए क्यों खास है यह स्मार्टफोन

|

ब्लैकबेरी फोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक वक्त में ब्लैक बैरी फोन का जलवा पूरी दुनिया में छाया हुआ था। हालांकि अब ऐसा नहीं है। अब सैमसंग, शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों ने ब्लैक बैरी को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन अब एक बार फिर ब्लैकबेरी ने वापसी करने की कोशिश की है। ब्लैकबेरी ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम BlackBerry Key2 LE है। टच एंड टाइप वाला यह फिज़िकल क्वेट्री कीपैड स्मार्टफोन सबसे पहले IFA 2018 में सामने लाया गया था।

BlackBerry Key2 Le इंडिया में हुआ लॉन्च, जानिए क्यों खास है यह स्मार्टफोन

BlackBerry KEY2 LE इंडिया में हुआ लॉन्च

यह BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन का ही एक अपग्रेड वर्जन है। आपको बता दें कि इस साल जुलाई महीने में BlackBerry KEY2 भारत में लॉन्च किया गया था। BlackBerry KEY2 और BlackBerry KEY2 LE का डिजाइन और बनावट तो लगभग एक जैसी ही है लेकिन नए स्मार्टफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड किया गया है। नया BlackBerry KEY2 LE क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में रिवैम्प्ड फिज़िकल कीबोर्ड, स्लिमर डिजाइन और नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इस फोन के फिज़िकल क्वैट्री कीपैड के स्पेस बार में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- BlackBerry Key2 इंडिया में हुआ लॉन्च, शानदार डिजाइन और फीचर्स वाला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- BlackBerry Key2 इंडिया में हुआ लॉन्च, शानदार डिजाइन और फीचर्स वाला स्मार्टफोन

कीमत और उपलब्धता

ब्लैकबैरी का यह नया स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर 12 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपए रखी गई है और यह सिर्फ एक स्पेस ब्लू रंग में ही उपलब्ध होगा।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच का आईपीएस टच डिस्प्ले है। जिसका रिज्यॉल्यूशन 1620×1080 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट साइड में फिज़िकल क्वैट्री कीपैड है। प्रोसेसर के बारे में जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर शामिल है। जिसके साथ-साथ एंड्रेनो 509 जीपीयू और 4 जीबी रैम सपोर्ट भी है। इसके अलावा इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है। जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल, f/2.2 अपर्चर के साथ और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल, f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें डुअल-टोन एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो फिक्स्ड कैमरा फोकस और सेल्फी फ्लैश के साथ आता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

इस फोन में आपको 3,000एमएएच की बैटरी मिलती है जिसपर 22.5 स्टैडबाई टाइम देने का दावा भी करती है। इन सभी के अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB OTG स्पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 LE, जीपीएस, GLONASS और एफएम रेडियो जैसी तमाम फीचर्स भी मिलते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
BlackBerry has launched a new smartphone in India. The name of this smartphone is BlackBerry Key2 LE. This physical quatry keypad smartphone with touch and type was first introduced in IFA 2018. The price of this smartphone is Rs 29,990 and it will be available only in a space blue color.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X