4000 रुपए सस्ता मिल रहा है 4GB रैम व 12MP मेगापिक्सल वाला ये स्मार्टफोन

|

ब्लैकबेरी कंपनी के 4जीबी रैम वाले स्मार्टफोन BlackBerry KEYone की कीमत 4000 रुपए कम हो गई है। इस फोन को पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 39,999 रुपए थी। लेकिन अब पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सेलर द्वारा कीवन फोन 4000 रुपए प्राइस कट के साथ सिर्फ 35,849 रुपए में दिया जा रहा है। हम आपको बता दें ये डिस्‍काउंट Amazon India या फिर Optiemus Infracom Limited द्वारा नहींं दिया जा रहा है इसलिए हो सकता है ये दूसरी साइटों या फिर ब्‍लैकबेरी स्‍टोर में ये फोन अलग कीमत में मिले।

 

बता दें कि ये कंपनी का ये पहला स्मार्टफोन है, जो डुअल सिमकार्ड स्लॉट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को पहली बार MWC 2017 में पेश किया था।

 
4000 रुपए सस्ता मिल रहा है 4GB रैम व 12MP मेगापिक्सल वाला ये स्मार्टफोन

अगर आप ब्लैकबेरी कीवन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो प्राइस कट के साथ ये अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अमेजन से इस फोन को खरीदने पर 15,545 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन को 1,711 रुपए मंथली ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Google Android Oreo Go edition Features (Hindi)

Blackberry KeyONE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

खास फीचर-

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कीबोर्ड है, जिसमें स्पेसबार पर फिंगरप्रिंट सेंसर और पूरे कीबोर्ड पर स्क्रॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा ब्राउजिंग, कैमरा या मैसेजिंग ऐप आदि पर सीधा एक्सेस करने के लिए कीज पर शॉर्टकट्स का प्रयोग किया जा सकता है।

कोई कपड़ा नहीं Battery है ये, ऐसे करेगी कामकोई कपड़ा नहीं Battery है ये, ऐसे करेगी काम

अन्य फीचर्स-

4000 रुपए सस्ता मिल रहा है 4GB रैम व 12MP मेगापिक्सल वाला ये स्मार्टफोन

BlackBerry KEYone फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ इसमें 4.5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है, साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1620x1080 पिक्सल है। फोन में 2GHz क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और एड्रिनो 506 GPU दिया गया है। इसके अलावा 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज फोन में मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

6000 रुपए सस्ता हुआ 4GB रैम और डुअल कैमरे वाला ये स्मार्टफोन6000 रुपए सस्ता हुआ 4GB रैम और डुअल कैमरे वाला ये स्मार्टफोन

फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सोनी IMX378 सेंसर के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल लेंस व फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 7.1 एंड्रॉयड नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। अगर फोन की बैटरी की बात करें, तो इसमें 3505 mAh की बैटरी जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

इसके अलावा इसमें बूस्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है, जिससे लगभग 36 मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो जाती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और USB टाइप C पोर्ट है। इसका कुल माप 149.3 x 72.5 x 9.4 मिमी और वजन लगभग 180 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Blackberry KeyONE smartphone par 4000 rs price cut hua hai. iss phone ko ab amazon india se 35,849 rs me kharida ja sakta hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X