ब्‍लैकबेरी उतार सकता है अपना पहला एंड्रायड फोन

By Rahul
|

ब्‍लैकबेरी जल्‍द एंड्रायड बाजार में दस्‍तक देने वाला है, रयूटर्स की मानें तो कंपनी का अगला आने वाला स्‍मार्टफोन एंड्रायड प्‍लेटफार्म के साथ बाजार में आ सकता है।

 

पढ़ें: 16 साल के लड़के ने बनाया हवा से फोन चार्ज करने का जुगाड़

 

ब्‍लैकबेरी 10 ओएस को लेकर हो रही देरी को देखकर जानकार ये अंदाजा लगा रहे हैं कि कंपनी नए ओएस की ओंर अपना रुख करने में लगी है। कैनेडा की कंपनी ब्‍लैकबेरी के शेयर मार्केट में इस समय 1 प्रतिशत है, यानी एक तरह से स्‍मार्टफोन बाजार में कंपनी न के बराबर है।

पढ़ें: क्‍यों खरीदें कम बजट और ढेर सारे फीचरों वाला हुवावे ऑनर 4C स्‍मार्टफोन

ब्‍लैकबेरी उतार सकता है अपना पहला एंड्रायड फोन

मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने गूगल ओएस के साथ कुछ फोन्‍स की झलक दिखाई थी हालाकि सिर्फ अफवाहों के आधार पर अभी ये कहना मुश्‍किल होगा कि ब्‍लैकबेरी एंड्रायड फोन की ओंर अपना रुख कर रही हैं। कंपनी ने रयूटर को दिए गए एक बयान में कहा है ब्‍लैकबेरी 10 ओएस में दिए गए सुरक्षा फीचरों और दूसरे फीचरों की तुलना हम किसी और से नहीं कर सकते हैं।

ब्‍लैकबेरी उतार सकता है अपना पहला एंड्रायड फोन

एप पर नजर डालें तो ब्‍लैकबेरी मैसेंजर एप्‍लीकेशन आइओएस और एंड्रायड प्‍लेटफार्म के लिए उपलब्‍ध है, जबकि ब्‍लैकबेरी में अमेज़न एप स्‍टोर और ब्‍लैकबेरी स्‍टोर दिया गया है। मगर ऐसी कई एप्‍लीकेशन है जो ब्‍लैकबेरी में रन नहीं करती।

 
Best Mobiles in India

English summary
BlackBerry is thinking about using Android for an upcoming smartphone, according to a report in Reuters.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X