सीईएस 2017 में ब्लैकबेरी एंड्रायड स्मार्टफोन, ये हो सकता है खास

सीईएस 2017 में ब्लैकबेरी अपना एंड्रायड स्मार्टफोन पेश कर सकती है। यह फोन टीसीएल बनाएगी।

By Agrahi
|

पहले कई खबरें आई की ब्लैकबेरी अब स्मार्टफोन का निर्माण नहीं करेग, अब मार्किट में ब्लैकबेरी फोन देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन ब्लैकबेरी ने हाल ही में एक घोषणा कर बताया कि कंपनी के स्मार्टफोन अब टीसीएल कम्युनिकेशन के जरिए निर्माण किए जाएंगे। इस घोषणा के ठीक बाद टीसीएल ने ब्लैकबेरी के नए स्मार्टफोन को सीईएस 2017 में लॉन्च करने की बात कही है।

 

4जी यूज़र बनें और पाएं 2जीबी फ्री इन्टरनेट डाटा4जी यूज़र बनें और पाएं 2जीबी फ्री इन्टरनेट डाटा

सीईएस 2017 में ब्लैकबेरी एंड्रायड स्मार्टफोन, ये हो सकता है खास

दोनों कंपनियों के बीच हुई साझेदारी के हिसाब से ब्लैकबेरी केवल सिक्यूरिटी और सॉफ्टवेर सलूशन की जिम्मेदारी लेगा। जबकि टीसीएल डिज़ाइन, निर्माण और ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगा। अब माना जा रहा है कि दोनों की पार्टनरशिप में बने मिड रेंज सेमी प्रीमियम डिवाइस जो की एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होंगे, सीईएस 2017 में लॉन्च हो सकते हैं।

 
सीईएस 2017 में ब्लैकबेरी एंड्रायड स्मार्टफोन, ये हो सकता है खास

अपने एंड्रायड स्‍मार्टफोन से कर सकते हैं ये ख़ास कामअपने एंड्रायड स्‍मार्टफोन से कर सकते हैं ये ख़ास काम

उम्मीद जताई जा रही है कि टीसीएल नई जनरेशन के ब्लैकबेरी स्मार्टफोन पेश करेगा। हालांकि डिवाइस के फीचर्स आदि के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
BlackBerry Smartphones Made by TCL to go Official at CES 2017. Read more in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X