ब्‍लैकबेरी जेडी 3 हुआ लांच साथ में 1,000 रुपए के वाउचर फ्री

|

एक बार फिर ब्‍लैकबेरी अपनी गिरती साख को बचाने के लिए नए जोश के साथ बाजार में आया है जिसके तहत कंपनी ने जेड 3 स्‍मार्टफोन 15,990 रुपए में लांच कर दिया है। उपभोक्‍ता ब्‍लैकबेरी जेड 3 को 1000 रुपए में फ्लिपकार्ट, द मोबाइल स्‍टोर जैसे ऑनलाइन रीटेलर में प्री बुक कर सकते हैं।

 

पढ़ें: आ गया नोकिया एक्‍स 2, फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगा ज्‍यादा पॉवर बैकप

15,990 रुपए के जेड 3 में 1000 रुपए का वाउचर फ्री दिया जा रहा है यानी फोन आपको 14,990 रुपए में पड़ेगा। वैसे इस रेंज में ब्‍लैकबेरी के पास फिलहाल ज्‍यादा हैंडसेट नहीं हैं। ये पहला हैंडसेट है जिसे ब्‍लैकबेरी ने मिड रेंज प्राइज के साथ बाजार में उतारा है। इससे पहले ब्‍लैकबेरी जेड 3 इंडोनेशिया के बाजार में लांच किया गया था। आईए देखते हैं जेड 3 में दिए गए फीचर

ब्‍लैकबेरी ओएस 10.2.1

ब्‍लैकबेरी ओएस 10.2.1

जेड 3 में ब्‍लैकबेरी का लेटेस्‍ट ओएस 10.2.1 दिया गया है जिसमें पुश मेल, ब्‍लैकबेरी हब के अलावा स्‍क्रीन लॉक और कई नोटिफिकेशन सेटिंग ऑप्‍शन दिए गए हैं।

एंड्रायड ऐप

एंड्रायड ऐप

जेड 3 की एक खास बात है इसमें यूजर ब्‍लैकबेरी वर्ल्‍ड के अलावा एंड्रायड एप्‍लीकेशन भी डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा ब्‍लैकबेरी जल्‍द अमेजन ऐप स्‍टोर भी ऑप्‍शन भी अपने फोन में देने वाला है जिसकी मदद से ढेरों ऐप यूजर जेड 3 में डाउनलोड कर सकेगा।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

जेड 3 में ड्युल कोर 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 1.5 जीबी की रैम दी गई है।

कीबोर्ड

कीबोर्ड

जेड 3 में दिया गया कीबोर्ड एंड्रायड और दूसरे प्‍लेटफार्म वाले कीबोर्ड की तुलना में थोड़ा अलग है इसमें हर शब्‍द के ऊपर आपके द्वारा लिखे गए मैसेज के अनुसार शब्‍द आते हैं जिससे ज्‍यादा फास्‍ट टाइपिंग की जा सकती है। 

कैमरा

कैमरा

जेड 3 में 5 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 1.1 मेगापिक्‍सल का फिक्‍ड फोकस फ्रंंट कैमरा दिया गया है।

मैमोरी

मैमोरी

जेड 3 की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। 

बैटरी

बैटरी

जेड 3 में 2500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 15.5 घंटे का टॉक टाइम और 384 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, 3जी, एनएफसी और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X