Blurams ने भारत में लांच किया फेशियल रिकॉग्निशन स्‍मार्ट सिक्‍योरिटी कैमरा

|

सिक्‍योरिटी कैमरा अब सुरक्षा के साथ कई दूसरे काम भी कर सकता है, एक तरह से कहें तो ये हमारी जरूरत बन चुके हैं। मार्केट में बड़े ब्रांड्स के अलावा कई छोटे ब्रांड्स सिक्‍योरिटी कैमरा प्रोवाइड कर रहे हैं लेकिन क्‍या ये आपकी जरूरत पर खरे उतरते हैं।

फीचर्स

फीचर्स

चलिए अब बात करते हैं इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में और जानते हैं किस तरह से ये दूसरे सिक्‍योरिटी कैमरों से अलग हैं, इसमें ब्‍लूटूथ चिप लगी हुई है जिसकी मदद से 4 कैमरो को एक ही स्‍क्रीन में देखा जा सकता है, ये स्‍क्रीन आप अपने आइओएस और एंड्रायड स्‍मार्टफोन में देख सकते हैं। 

blurams

लांच के मौके पर बोलते हुए ब्‍लूरैम्‍स के ग्‍लोबल सेल्‍स डायरेक्‍टर Kun CAI ने "हमे भारत में अपने पहले फ्लैगशिप प्रोडेक्‍ट को लांच करते हुए काफी खुशी हो रही है ब्‍लूरैम्‍स डोम प्रो में बेहतरीन डिजा़इन, परफार्मेंस के साथ बेहतरीन अनुभव मिलता है, इसमें फैशियल रिकाग्‍नाइजेशन, मोशन, साउंड जैसे फीचर दिए गए है जिनकी मदद से आप अपने बच्‍चों पर कहीं से भी नज़र रख सकते है, भारत में हम उद्देश्‍य यूज़र को वैल्‍यू फॉर मनी प्रोडेक्‍ट उपलब्‍ध कराना है। "

Bluerams

इसके साथ इसमें डिर्स्‍टाशन करेक्‍शन, 3डी नॉयस रिडक्‍शन, 2 वे ऑडियो, माइक्रोफोन और स्‍पीकर की सुविधा दी गई है। कैमरे में रिकार्डिंग सेव करने के लिए 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है यानी आपको बार-बार रिकार्डिंग डिलीट करने की जरूरत नहीं साथ ही लाइफटाइम क्‍लाउड स्‍टोरेज में कैमरे के साथ में मिलता है।

blurams

ब्‍लूरैम्‍स डोम प्रो 8 मीटर तक की रेज कवर करता है इसमें 8 पीसीएस IR-LED लगी हुईं है जिनकी मदद से अंधेरे में कैमरा साफ व्‍यू देता है इतना ही नहीं इसमें एलेक्‍सा और गूगल एसिस्‍टेंट सपोर्ट के साथ 2 वे ऑडियो सपोर्ट दिया गया है यानी आप फोन की मदद से कैमरे के दूसरे तरफ मौजूद व्‍यक्ति से बात कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
blurams, leading provider of advanced, intelligent imaging technologies, products, services, and platforms announces the launch of its first Smart Security Camera blurams Dome Pro.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X